Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandसुमित हृदेश ने की डोर टू डोर कैंपेनिंग, इंदिरा विकास संकल्प यात्रा...

सुमित हृदेश ने की डोर टू डोर कैंपेनिंग, इंदिरा विकास संकल्प यात्रा पहुंची पटेल चौक से बर्तन बाजार

स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के सहयोग को अभी भी याद करते है व्यापारियों ।

व्यापारियों ने कहा इंदिरा के परिवार से पारिवारिक रिश्ते ।

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी। उत्तराखंड मे विकास की पर्याय और हल्द्वानी महानगर की पहचान स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी की स्मृति में कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश द्वारा निकाली जा रही इंदिरा विकास संकल्प यात्रा कोरोना महामारी एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आज वार्ड 16 अंतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र पहुँची।यात्रा के दौरान विभिन्न व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और व्यापारियों से मुलाकात कर सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी में व्यापार मंडल के गठन और मजबूती में स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के सहयोग को याद करते हुए व्यापारियों संग पारिवारिक रिश्ते को याद करते हुए पटेल चौक, मटर गली, शंकर चौक, गुरुद्वारा गली, कारखाना बाजार, बर्तन बाजार आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क और संवाद किया। इस दौरान व्यापार मंडल के गठन से लेकर व्यापारियों के हितों में हमेशा सहयोग के लिए व्यापारियों ने एक स्वर से स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुए सुमित हृदयेश को ढाढ़स बधाया और आशीर्वाद दिया। सुमित ने व्यपारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे स्व.डॉ इंदिरा हृदयेश के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव व्यापार एवं व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।यात्रा में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राहुल छिमवाल, दीपू बेलवाल, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा, गोविन्द बगड़वाल, राकेश बेलवाल, नरेश अग्रवाल, कन्नू परगाई, विपिन सनवाल, प्रमोद बेलवाल, विशाल भारती आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments