Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowमिशन हौसला- जनसेवा में तत्पर जनपद पुलिस दे रही बेसहारों को सहारा

मिशन हौसला- जनसेवा में तत्पर जनपद पुलिस दे रही बेसहारों को सहारा

रुद्रप्रयाग- जनपद मे जारी कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस गरीब, असहाय व जरुरतमंदों का सहारा बनकर पीड़ितों का सहारा बनकर लोगों की मदद कर रही है। मिशन हौसला के तहत पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी वेसहारा लोगों तक पहुंच उनकी मदद के तत्पर है।
आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री कुंवर सिंह बिष्ट जब सिरोबगड़ की ओर जा रहे थे, तो उनको रास्ते में एक व्यक्ति दिखाई दिया, सरकारी वाहन रोकने पर वे उस व्यक्ति के पास गये, जो कि अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा था, जिससे खाने-पीने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने‌ इशारों से बताया कि, उसे भोजन की आवश्यकता है। वह काफी दिनों से भूखा प्रतीत हो रहा था क्योंकि वह स्पष्ट कुछ भी नहीं कह पा रहा था।

“कोरोना कर्फ्यू के बीच कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस जरुरत मंदो के पास पहुंच कर उपलब्ध करा रही जरुरत की सामग्री”।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री कुवंर सिंह बिष्ट द्वारा उक्त व्यक्ति की कुशलक्षेम पूछते हुए भोजन कराया गया व बिस्किट एवं पानी दिया गया। साथ ही आर्थिक मदद भी की गई।
इसी तरह मेघा कंपनी में कार्यरत कोरोना पॉजटिव मोहन सकलानी ने थाना कोतवाली को फोन पर सूचना दी गई कि वह कोरोना पाजिटिव है, और वर्तमान में गोविंद होटल, जनपद रुद्रप्रयाग में आइसोलेट है, उसके पास खाना तथा अन्य सामग्री नहीं है।
इस पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री कुंवर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अविलंब उक्त व्यक्ति को खाना, काढ़ा एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
उक्त व्यक्ति द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया है। पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की आम जनता सराहना कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments