Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowमिस उत्तराखण्ड़ 2021 : फर्स्ट लुक में 27 सुंदरियों ने किया प्रतिभाग,...

मिस उत्तराखण्ड़ 2021 : फर्स्ट लुक में 27 सुंदरियों ने किया प्रतिभाग, परिचय के साथ मंच पर उतरी

देहरादून, समिट कम्युनिकेशंस की ओर से आयोजित मिस उत्तराखंड-2021 के फर्स्ट लुक में मॉडल्स ने अपना परिचय दिया। देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर की करीब 27 सुंदरियों ने प्रतिभाग किया, ये सभी मॉडल्स अब अलग-अलग राउंड्स में प्रतिभागी करेंगी।

कार्यक्रम के आयोजक दलीप सिंधी ने बताया कि इन मॉडल्स के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अब ग्रूमिंग क्लासेज शुरू की जाएंगी। जिसमें ड्रेस, मेकअप से लेकर उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स को निखारा जाएगा। बताया कि आयोजन का ग्रैंड फिनाले दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। आयोजक राजीव मित्तल ने बताया कि पिछले साल कोरोना के चलते कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की युवतियों को हुनर दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है, फर्स्ट लुक राउंड में देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, धारचूला आदि जगहों की प्रतिभागी शामिल हुईं हैं।

साथ ही मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपना जलवा भी दिखाया। गौरतलब हो कि पिछले सालों तक मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में दून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे शहरों से ही युवतियां ही ज्यादा हिस्सा लेती थीं, लेकिन अब रुद्रप्रयाग, चमोली, टनकपुर सहित कई दूर-दराज के क्षेत्रों से भी युवतियां पहुंच रही है, पहाड़ की युवतियां मॉडलिंग में न सिर्फ रुचि ले रही हैं, बल्कि अपना करियर भी बना रही हैं। उत्तराखंड में ही मॉडलिंग से शुरुआत करने वाली और मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने के बाद यहां की कई प्रतिभाएं अब एक्टिंग इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं। इनमें अभिनेत्री आशा नेगी, लावान्या त्रिपाठी, स्वाति सेमवाल, प्रियंका कंडवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस मौके पर करिश्मा नेगी और राज शाह भी मौजूद रहे।

 

पद्म सिद्धि फिल्म्स ने आयोजित की कथक संध्या, आरती शाह दी मनमोहक प्रस्तुति

देहरादून, पद्म सिद्धि फिल्म्स की ओर से गुरुवार को नगर निगम स्थित टाउन-हॉल में “कथक संध्या” का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरती शाह ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य-अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमकों अपनी संस्कृति के नजदीक ले जाते हैं। आजकल तेज म्यूजिक के शोर में जहाँ लोग खोते जा रहे हैं। वहीं कथक आंखों को और मन को सुकून देता है। वहीं अभिनेता-निर्देशक 72 घंटे- सुमेरु फ़िल्म और पद्म सिद्धि फिल्म्स के संस्थापक अविनाश ध्यानी ने कहा कि हमारी ओर से नए कलाकारों को मौका दिया जाता है।औ इस दिशा में हम निरन्तर प्रयास जारी रखेंगे। इस मौके पर दून डिफेंस एकेडमी के संस्थापक संदीप गुप्ता ने कहा कि नए कलाकारों को मंच देना बेहद सराहनीय कदम है। इससे पहले उपमा शुक्ल की शिष्या आरती शाह ने कथक की प्रस्तुति दी।कथक संध्या में आरती शाह ने शानदार प्रस्तुति से मोहा सबका मन | JP World News
मूलरूप में टिहरी की रहने वाली आरती शाह एक प्रशिक्षित नृत्यांगना हैं । उन्होंने भातखंडे और इंद्र कला संगीत महाविद्यालय, खेरागढ़ विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से शास्रतिया नृत्य की डिग्री हासिल की है |
इस मौके पर मेघा ध्यानी, सुनिष्ठा खेतवाल , विभूषित सिंह, श्याम भार्गव और दिनेश तुलसी भट्ट, ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments