Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowदुकानदार से हुआ मामूली विवाद, बाजार में दिनदहाड़े तलवार से हमला

दुकानदार से हुआ मामूली विवाद, बाजार में दिनदहाड़े तलवार से हमला

देहरादून, दुकानदार से मामूली सा विवाद बना झगडे का कारण और फिर निकल गयी तलवारे, यह वाकया था पलटन बाजार का जहां एक मामूली विवाद में युवकों ने तलवारों से हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया। युवकों के तलवारें लहराने से बाजार में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पल्टन बाजार में स्थित फूल की दुकान में काम करने वाले युवकों का पैसे के लेनदेन को लेकर दुकान स्वामी से कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद युवक वहां से चले गये। लेकिन थोडी ही देर में वह अपने साथियों के साथ वापस आये और वहीं पास में चाकू, छूरी तेज करने वाली दुकान से तलवारें व चाकू उठाकर हमला शुरू कर दिया। दिन दहाडे बाजार में युवकों द्वारा तलवारें लहराता देखकर वहां पर अफरा तफरी मच गयी और आनन फानन में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। पूर्व पार्षद संतोख नागपाल ने मौके पर पहुंच कर हमलावर युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उनपर भी हमला कर दिया लेकिन वह किसी तरह से उनके वार से बच पाये।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और वहां पर मौजूद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में दुकानदारों ने बताया कि दोपहर एक बजे लाल फूल की दुकान पर सोनू सिंह पुत्र काला सिंह, मोनू सिंह पुत्र काला सिंह, सूरत सिंह पुत्र सतनाम सिंह, मनमीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, सूरत सिंह पुत्र सतनाम सिंह आदि दुकानदार से कहा सुनी करने लगे। जिसके बाद युवकों ने पास में ही तलवार वाले की दुकान से तलवारे घास काटने की कैचियां लूट ली और हमला करना शुरू कर दिया। युवकों के द्वारा हमला करने पर दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी और वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। तलवार के हमले से मनीष आनंद काकू, विकास व जीतू तलवार के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर युवक भाग खडे हुए। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। घटना का पता चलते ही बडी संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंच गये और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग करने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments