Thursday, November 14, 2024
HomeStatesUttarakhandविस अध्यक्ष खंडूड़ी ने कोटद्वार में हुए भारी बारिश के नुकसान को...

विस अध्यक्ष खंडूड़ी ने कोटद्वार में हुए भारी बारिश के नुकसान को लेकर प्रशासन से ली जानकारी

देहरादून, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा कोटद्वार में बीती रात से हो रही भारी बारिश से नुकसान का अपने निजी स्टाफ और प्रशासन से जानकारी ली, उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश से कोटद्वार की स्थिति पर लगातार नजर बनाने और सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं उन्होंने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि वे अधिकारियों के संपर्क में है और पल पल की खबर ले रही है और अपने विधानसभा क्षेत्र के वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या से ना जूझने और समस्या के समाधान के लिए तत्परता से कार्य करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के नुकसान से कई घरों और सड़कों में मलबा आया है जिसके निवारण हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मलबा साफ करने के निर्देश दिए हैं सुबह से कोटद्वार में लोगों के घरों और सड़कों से मलबा निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कौड़ियां में एसडीआरएफ की टीम रात ही पहुंच गई थी और राहत कार्यों में जुट गई थी और रात से ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्यों कर रही है । उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने कोटद्वार वासियों को आश्वस्त किया की वे कोटद्वार वासियों के लिए तत्परता से कार्य कर रही हैं और जल्द ही वें इस आपदा से बाहर निकलेंगे।

 

अखिल गढ़वाल सभा ने मेधावी छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए दिये 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि

देहरादून, अखिल गढ़वाल सभा भवन में सभा द्वारा प्रदत्त कोटेश्वर प्रसाद शर्मा ‘मंजेड़ा’ प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। सभा द्वारा उत्तराखंड के मेधावी छात्र /छात्रा को हर वर्ष नकद ₹50000/- की राशि उच्च शिक्षा के प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। इस वर्ष यह प्रोत्साहन राशि गरिमा बिष्ट, निवासी इंद्रप्रस्थ लेन नंबर 13 अपर नत्थनपुर, देहरादून को दी गई।
इस वर्ष सभा के पास इसके बाबत कइ नाम आए थे, जिसमें सभा द्वारा गठित समिति ने विचार विमर्श कर प्रोत्साहन राशि के लिए गरिमा बिष्ट का चयन किया गया। जिसने इस वर्ष इंटरमीडिएट में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए |
इससे पहले सभा के पुरोहित पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल ने दीप जलाकर व मंच पर आसीन पदाधिकारियों का तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना व महासचिव द्वारा गरिमा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

सभा के महासचिव ने बताया कि सभा के कुछ सदस्यों के सहयोग से दूसरी छात्रा कविता रावत जो इस प्रोत्साहन राशि के लिए चयनित नहीं हो सकी और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक न होने के कारण उसको भी अलग से उचित मदद दी जाएगी। इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गैरोला, प्रबंध सचिव वीरेंद्र सिंह असवाल, नत्था सिंह पवार, हेमलता नेगी, गरिमा के परिवार जन, रमेश कुमाईं, शालिनी उनियाल, और गौरव कुकरेती उपस्थित थे। इस अवसर पर नए सदस्यों को स्वीकृति परिपत्र व सभा के पहचान पत्र भी बांटे गए।

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए पहले चरण में 3 लाख पौधों को किया रवाना

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून से मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमूर की घोषणा के अंतर्गत सगन्ध पौधा केन्द्र (कैप), सेलाकुई द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए पहले चरण में लगभग 03 लाख पौधों को फ्लैग ऑफ किया।
गौरतलब है, कि मिशन दालचीनी जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में जनपद- चम्पावत और नैनीताल में इसकी शुरूआत कृषि वानिकी के रूप की जायेगी। इस फसल के प्रचार- प्रसार, तकनीकी प्रशिक्षण, प्रसंस्करण एवं बाजार के लिए खतेडा (चम्पावत) “सिनामन सेटेलाईट सेन्टर ” के रूप में कैप द्वारा विकसित किया जा रहा है |
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सगन्ध फसलों के प्रसार को बढावा देने के लिए प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा पारम्परिक फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुचायें जाने के कारण किसानों द्वारा जो कृषि भूमि छोड दी गई है। मंत्री ने कहा हमारा प्रयास है कि उस पर सगन्ध फसलों की खेती आरम्भ कर किसान अपनी आजीविका बढ़ा सके।

उन्होंने कहा भविष्य में दालचीनी तथा सिनामन की पत्तियों के उत्पादन में उत्तराखंड राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
क्योंकि अभी तक दालचीनी का उत्पादन दक्षिण भारत में किया जा रहा है तथा हमारे किसानों द्वारा इसकी केवल पत्तियाँ ही बाजार में बेची जा रही है। मंत्री ने कहा कैप के वैज्ञानिकों द्वारा सिनमन की एक नई लाईन, जिसकी छाल की गुणवत्ता दालचीनी के समान है, का कृषिकरण कराया जा रहा है।

इन जनपदों के लिए रवाना किए गए पौध-जनपद – चम्पावत के ग्राम – पडासेरा, सिरमोली, डिंडा। जनपद- पिथारागढ के ग्राम – खुमती, बूगांछीना । जनपद – टिहरी के ग्राम – भटोली।जनपद – पौडी के ग्राम- जेठागॉव, ग्वीलगॉव। जनपद – अल्मोडा के ग्राम – भुकना। जनपद – देहरादून के ग्राम – कोटा, डिमाऊ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments