Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों केंद्रों का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार

मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों केंद्रों का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार

हरिद्वार 16 मई (कुलभूषण) गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। झबरेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा मिलने पर मंत्री भड़क उठे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकारते हुए कहा अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के साथ साथ तुम्हारी सेहत भी सुधारनी पड़ेगी।

जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कल से झबरेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित खुलवाने व व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
गन्ना मंत्री आज मुख्य चिकित्साधिकारी को लेकर रुड़की के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने गए थे। जहाँ उन्हीने व्यवस्थाओ का जायजा लिया और चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने मरीजो के तीमारदारों का भी हौंसला बढ़ते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है। इसके बाद गन्ना मंत्री ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के सहयोग से संचालित हेल्पिंग हैंड कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने कोविड 19 की के दौरान की जा रही सेवाओ के लिए विधायक प्रदीप बत्रा की सराहना की।

यहां निरीक्षण करने के बाद झबरेड़ा नगर पालिका चेयरमैन के कहने पर यह अचानक झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण को निकले। जहां पहुंचकर उन्होंने ताला लगा पाया तो वह भड़क उठे।
मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एस के झा को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों के साथ साथ छोटे कस्बो व गाँवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। सरकार की ओर से धन व उपकरणों की कमी नही होने दी जाएगी। यदि आवश्यकता हो तो जितने मर्जी डॉक्टर, नर्स, स्टाफ या अन्य की तत्काल भर्ती करें।

श्री स्वामी ने कहा कि गांवों में ध्यान न देने के कारण शहरों में भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने ग्राम स्तर पर कोरोना टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए।
मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की रोकथाम व स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के वृहद स्तर पर काम कर रहे है। लगातार ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर व बेड की कमियों को पूरा किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, रुड़की महापौर गौरव गोयल, झबरेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, शोभाराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments