Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandविनय विन्डलास मेमोरियल अखिल भारतीय बेसबॉल प्रतियोगिता का 23 से 26 मार्च...

विनय विन्डलास मेमोरियल अखिल भारतीय बेसबॉल प्रतियोगिता का 23 से 26 मार्च तक होगा आयोजन

देहरादून, उत्तराखंड़ बेसबॉल संघ द्वारा 23 से 26 मार्च तक देहरादून में बेसबॉल खेल में अब तक कि सबसे बड़ी इनामी राशि वाली विनय विन्डलास मेमोरियल अखिल भारतीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | राजधानी के दो मैदानों में आयोजित इस प्राइज मनी बेसबॉल प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ 8 टीमें भाग ले रही है जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है |
उत्तराखंड बेसबॉल संघ के संरक्षण यू एन चुल्लू ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि विजेता टीम को एक लाख पचास हजार एवं उपविजेता टीम को एक लाख का नगद पुरष्कार दिया जाएगा , इसके अतिरिक्त बेस्ट पिचर,बेस्ट स्कोरर,बेस्ट हिटर और बेस्ट आल राउंडर के खिताब से भी खिलाड़ियों को नवाजा जाएगा !
प्रतियोगिता में ग्रैंड स्लैड्ड क्लब दिल्ली, हरियाणा बेसबॉल क्लब, नाइन फेमस क्लब चंडीगढ़, राजे राणा मराठा महाराष्ट्र, रोहीनो क्लब असम, बेसबॉल स्टाफ क्लब एनसीआर, दून स्ट्राइकर उत्तराखंड एवं मिशन क्लब चंडीगढ़ भाग ले रहे है, प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला 23 को सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड में खेला जाएगा, लीग आधार पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा |
इस अवसर पर आयोजक सचिव सतीश आनंद, अध्यक्ष विमल हरनाल, बृजेन्द्र राणा, गुरचरण सिंह ,राहुल विंडलास, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव डोभाल,पी जे एस ओबराय एवं बी बी मल्होत्रा उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments