Tuesday, January 21, 2025
HomeStatesUttarakhandबसपा नेता पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की मांग की ग्रामीणों ने,...

बसपा नेता पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की मांग की ग्रामीणों ने, एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सुंदरलाल आर्य से कथित तौर पर गरीबों की जमीनें कब्जाने और सूर्याजाला गांव में आतंक मचाए जाने से त्रस्त दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को दुबारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस मौके पर भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना के राजेश राज अंबेडकर के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।
दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नैनीताल जिले के सूर्याजाला गांव में सुंदरलाल ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। अनाथ बेसहारा गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा करके उसने पूरे गांव में आतंक फैला रखा है। उसकी हरकतों के कारण कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं। गांव के ही किशोरीलाल व जितेंद्र आर्य को भी उसके द्वारा पीड़ितों की आवाज उठाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले भी ग्रामीण अपने शिकायती प्रार्थना पत्र थाना तल्लीताल, एसएसपी, कुमाँऊ कमिश्नर और जिलाधिकारी, डीआईजी को दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी सुन्दरलाल आर्या के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों की माँग है कि सुंदर के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जाये जिससे ग्रामीण इसके अत्याचारों से मुक्ति पा सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सुन्दरलाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर ग्रामीणों को प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में किशोरीलाल, संगीता आर्य, अजय आर्या, मनीष चंद्रा, सोनी आर्य, जया देवी, भीमराम, गोविन्द राम सहित कई लोग रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments