Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandवेतन जारी किये जाने को लेकर दिया ज्ञापन

वेतन जारी किये जाने को लेकर दिया ज्ञापन

हरिद्वार 29 दिसम्बर (कुलभूषण) चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण संघ चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के तहत सभी अधिकारी कर्मचारियों संविदा कर्मचारियों ने अपने वेतन और अन्य देयकों को लेकर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एजिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ चंदन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ सी पी त्रिपाठी के स्वयं की बीमारी के कारण चिकित्सा अवकाश पर है वर्तमान में प्रमुख अधीक्षक का चार्ज डॉ चंदन मिश्रा के पास है किंतु वित्तीय अधिकार उनके पास नहीं है जिसके कारण अधिकारी कर्मचारियोंए और संविदा कर्मचारियों का वेतन दिसम्बर माह का नही मिल पायेगा कर्मचारियों के हाउस लोन बच्चो के एडमिशन के लिए आर्थिक तंगी हो जाएगी इसलिये कर्मचारियों के वेतन हेतु शीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें ।
ज्ञापन देने वालों में में डॉ सुब्रत अरोड़ा मेट्रन सीता शर्मा सिस्टर मनोरमा राय प्रदीप मौर्य धीरेंद्र सिंह शिवनारायण सिंह राकेश भँवर महेश कुमार राजेन्द्र तेश्वर दिनेश लखेडा मूलचंद चौधरी नवीन बिनजोला आदर्श धीरेंद्र नेगी इत्यादि ने अपने दिसम्बर के वेतन की मांग की ।

 

पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आये युवा : हिमांशु सिंह

हरिद्वार 29 दिसम्बर (कुलभूषण) नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज प्रशिक्षण का आयोजन बहादराबाद विकास खंड के ग्राम अजीतपुर में किया गया ।
वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कश्यप हिमांशु सिंह ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहां उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज चौहान ने गांव को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा बृक्षारोपण कराने के लिए जागरुक किया श्।
जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को संकल्पित होकर अपने गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाना होगा और यह तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति अपने आप स्वंयसेवक की भांति गाँव के विकास के लिए कार्य करेगा उन्होंने कहा कि आजादी 75 बर्षों बाद भी हम अपनी दैनिक नित्यकर्म में भी सुधार नही ला पाए हैं इन सभी चीजों के लिए भी सरकार को सोंचना पड़ रहा है ऐसे में हमे खुद भी अपने नैतिक कर्तव्यों को ध्यान में रखना चाहिए।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मायाराम कश्यप सरवन चौहान विकास सिंह दिनेश कश्यप सुखन सिंह कुंवरपाल सिंह पूर्व स्वयंसेवक प्रखर कश्यप समेत कुल 73 ग्रामीणों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया ।May be an image of 8 people, people standing and text that says 'INDIA नेहरू युवा केन्द्र हरिद्दार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार स्वच्छ गाँव- हरित गाँव अभियान स्थान अजीतपूर, ब्लॉक- शिष्ट एवंस्वचछता अजीतपूर'

 

नेत्र चेकअप कैंप का आयोजन

हरिद्वार 29 दिसम्बर (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में नेत्र चैकअप कैम्प का आयोजन अभिलाषा आई हास्पिटल के सहयोग से किया गया। अभिलाषा आई हास्पिटल से नेत्र परिक्षण अधिकारी जाॅनी कुमार, मार्केटिंग एक्जुक्यूटिव गोविन्द सिंह व आरोग्य हैल्थ एजुकेटर अंकित ने कैम्प में भाग लिया। नेत्र परिक्षण अधिकारी जाॅनी कुमार ने छात्रों की आंखों का चैक अप किया व छात्रों को आंखों के सम्बन्ध में उपयोगी सलाह दी।

संस्थान के डायरेक्टर डा अंशुल शर्मा ने बताया कि आई कैम्प में छात्रों व स्टाॅफ के लगभग 200 लोगों ने आई चैकअप कराया। कैम्प आयोजन में प्राचार्या डा मौसमी गोयल अनु सिंह शुभम शर्मा उमराव सिंह वर्णिका नागर डा तृप्ति अग्रवाल, ललित जोशी आदि ने भाग लिया।
May be an image of 4 people, people standing and indoor

वन विभाग कर्मचारियों का धरना जारी

हरिद्वार 29 दिसम्बर (कुलभूषण) प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारी अठारहवे दिन भी प्रभागीय कार्यालय परिसर में धरना स्थल पर धरने पर रहे। जहाॅ समस्त कर्मचारियो द्वारा धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बद्सलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये तथा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख वन संरक्षक ( एचओएफएफ) द्वारा की गयी वार्ता के सम्बन्ध में धरने पर उपस्थित कर्मचारियो को अवगत कराया गया कि प्रमुख वन संरक्षक द्वारा वार्ता के दौरान उत्तरांचल फौरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपचदं पाण्डे वरिष्ठ उपाध्यक्ष खष्टी बल्लभ सनवाल महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी जनपद अध्यक्ष हरिद्वार संजय सागर के साथ उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति हरिद्वार के म ुख्य सयोजक रणबीर सिंह रावत एवं सयोजक सचिव शेखर चन्द्र जोशी द्वारा प्रमुख वन संरक्षक,से वार्ता की गयी वार्ता में म ुख्य वन संरक्षक गढवाल मंडल सुशान्त पटनायक एवं वन संरक्षक डी के सिंह एव धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक उपस्थित रहे।वार्ता सकरात्मक रही व प्रमुख वन संरक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में तीन दिन के भीतर उक्त प्रकरण में सकरात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
प्रान्तीय कार्यकारणी द्वारा लिये गये निर्णय के चलते 31 दिसम्बर तक के लिए कार्य बहिष्कार जारी रहे यदि उक्त अवधि में धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक का स्थानान्तरण अन्यत्र कार्यालय में नही किया जाता तो 31 दिसम्बर के बाद फैडरेशन के साथ मिलकर समस्त विभागों की प्रदेश स्तर की हडताल की जायेगी। धरने पर राजबीर ंिसह सतपाल सिंह एस एन शर्मा राजवीर सिंह हरीश भटट रणबीर ंिसह रावत दिनेश लखेडा नरेन्द्र कुमार पुष्पा जोशी मयूरी गौतम किरन रावत सुशीला निशा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments