Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowनिर्वाचित विधायक महेश जीना ने ली विस सदस्य की शपथ, विस कार्यालय...

निर्वाचित विधायक महेश जीना ने ली विस सदस्य की शपथ, विस कार्यालय में पूजा अर्चना के बाद बैठे मुख्यमंत्री

देहरादून, अल्मोड़ा की सल्ट सीट के उपचुनाव में निर्वाचित विधायक महेश जीना को आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महेश जीना को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित कई मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे।
वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना कर सरकारी कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद गुरुवार को तीरथ सिंह रावत पहली बार विधानसभा पहुंचे |

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुये महेश जीना को विधानसभा भवन में एक सादे कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाई गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद महेश जीना सदन की कार्यवाही के लिए भी अधिकृत हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास जताया है कि नवनिर्वाचित विधायक जनता के विश्वास पर खरा उतर कर क्षेत्र में अपने भाई स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के अनुरूप ही विकास कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में महेश जीना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विधायक महेश जीना ने कहा कि जनता ने जो विश्वास उन पर दिखाया है एवं जो वादे क्षेत्र में उनके भाई द्वारा किए गए हैं, उन्हें पूरा करने का वह भरपूर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित सभी उपस्थित मंत्रियों एवं विधायक गणों द्वारा महेश जीना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, विधायक हरबंस कपूर, विधायक दिलीप रावत, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, विधायक राजकुमार ठुकराल, पुनीत मित्तल, अनिल गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments