Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowमेलाधिकारी ने साईकिल रैली को किया रवाना

मेलाधिकारी ने साईकिल रैली को किया रवाना

हरिद्वार 31 जनवरी (कुल भूषण)  मेलाधिकारी दीपक रावत ने  रविवार को   हरिद्वार बस स्टैण्ड के निकट स्थित सहगल पेटोल पम्प से सक्षम संस्था द्वारा हरित एवं स्वच्छ उर्जा के लिये आओ साइकिल चलायें अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथान साइकिल रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मेलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा यह बहुत ही सार्थक और अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग व पेटोलियम कंजर्वेशन को बिग वे में प्रमोट किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वस्थता के लिये साइकिलिंग सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने इस मौके पर प्रतिभागियों को स्वच्छ पर्यावरण की शपथ भी दिलाई।

सक्षम संस्था द्वारा हरित एवं स्वच्छ उर्जा के लिये आओ साइकिल चलायें अभियान के तहत आयोजित साइक्लोथान साइकिल रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं एवं संस्थाओं से जुड़े बच्चों एवं बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय सहगल , विमल कुमार , पंकज सहगल, सहित संस्था के पदाधिकारी तथा पीसीआरए के अधिकारीगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments