पोखरी- हिमवंत कबि चन्द्र कुंवर महाँ विद्यालय नागनाथ पोखरी में हरियाली तीज धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज शास्त्र विभाग द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 छात्रांंओ ने प्रतिभाग किया जिसमें शिवानी बिजेता बनी।
मेहंदी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डा.संजीव कुमार जुयाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। कुल 12 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु.शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. साक्षी द्धितीय एँव बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर डा. एन. के चमोला व डा. शाजिया सिद्धकी ने निभाई। इस अवसर पर डा.अंजली रावत, डा. अंशू सिंह, डा.वर्षा सिंह
डा.रेनू सनवाल, डा.कंचन सहगल, डा.आयुष बर्तवाल ,डा. जगजीत सिंह सहित महाँ विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डा. आरती रावत ने किया।
Recent Comments