Thursday, February 6, 2025
HomeStatesUttarakhandटी एच डी सी के अधिशासी निदेशक व महाप्रबंधक से की मुलाकात

टी एच डी सी के अधिशासी निदेशक व महाप्रबंधक से की मुलाकात

गजा, टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी व महा प्रबंधक कोटेश्वर परियोजना ए के विश्नोई से भागीरथी पुरम तथा कोटेश्वर में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह खाती ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए मुलाकात की तथा आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की , नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने बताया कि नगर पंचायत गजा के लिए विकास सम्बन्धी विभिन्न कार्यों के सकारात्मक चर्चा करते हुए धनराशि स्वीकृत करने की बात की गई,कहा कि इसके साथ ही कोटेश्वर घाट पर बरसात एवं धूप में अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए टिन शेड निर्माण करने पर भी विचार किया गया जिसमें महा प्रबंधक कोटेश्वर परियोजना विश्नोई ने सभी विंन्दुओं पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments