Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowजिलाधिकारी के साथ मूक बधिरजनो और दिव्यांगजनो की मतदान को लेकर बैठक

जिलाधिकारी के साथ मूक बधिरजनो और दिव्यांगजनो की मतदान को लेकर बैठक

हरिद्वार 7 जनवरी (कुलभूषण),
शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार रोशनाबाद में दिव्यांगजनों के साथ बाधामुक्त एवम सुगम्य मतदान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि मूक बधिर और दिव्यांगजन चुनाव में मतदान कैसे करे, इसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले एक कैंप करने और दिव्यांगजनो को प्रशिक्षण देने की बात कही। मूक बधिर और दिव्यांगजनो द्वारा कई सुझाव जिलाधिकारी को दिए गए। बैठक में प्रशासन की ओर से मूक बधिरों के लिए कोई इंटरप्रेटर नही है। जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा और देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा की ओर से यह मामला उठाया गया। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने सोनिया अरोड़ा को कहा कि आप इंटरप्रेटर तो है। इस पर सोनिया अरोड़ा ने कहा कि विभाग में इंटरप्रेटर की नियुक्ति की आवश्कता है। किसी भी विभाग में नियुक्ति नहीं है। डीएम ने ये कहा कि सभी को मतदान के दिन मास्क लगाना अनिवार्य है अन्यथा महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इस पर सोनिया अरोड़ा कहा कि हमारी संस्था की ओर से जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति की कई बैठको में मूक बधिरों और उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के लिए ट्रांसपेरेंट मास्क की मांग की गई थी डेढ़ साल हो गए अभी तक मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि मूक बधिर केवल लिप्स की भाषा को समझते है मास्क के कारण उन्हें लिप्स दिखना बंद हो गया है। इसी कारण उनसे मास्क नीचे करके बात करना पड़ता है। फिलहाल बाजार में आए नए कान से फिट होने वाले फेस मास्क दिया जाना चाहिए। इसके लिए डीएम ने संबंधितो को निर्देश दिए। यह सहमति बनी मूक बधिरजनो के मतदान की सुविधा के लिए रविवार को श्री साई इन्फोटेक गोविंदपुरी में एक मॉकड्रिल कैंप दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा और रुड़की से इंटरप्रेटर बुलाए जायेगे। बैठक में जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य सलीम मलिक, सुंदरलाल गौतम, अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव दीपेशचंद्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार के साथ साथ अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

एनएचएम कर्मियों को कोविड महामारी में दस हजार का लाभ

हरिद्वार 7 जनवरी (कुलभूषण),  चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने नववर्ष की शुभकामनाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रुड़की को संयुंक्त रूप से दी और मुख्य कोषधिकारी हरिद्वार को बुके भेंट कर दी शुभकामनाएं देने वालों में दिनेश लखेडा ,महेश कुमार, राकेश भँवर, कामेंद्र सिंह शिवनारायण सिंह इत्यादि शामिल थे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिलामंत्री राकेश भँवर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने कर्मचारियों की ए सी पी, वर्दी, कर्मचारियों के आवासों के लिए अपने स्तर से कार्यवाही कर दी है और मुख्य कोषधिकारी हरिद्वार ने ए सी पी पर अपनी सहमति जताई है इसलिये दोनों को नववर्ष के स्वागत के साथ साथ उनके द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा यही आशा करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा और प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सको को कोविड में कार्य करने के लिए 10 हजार प्रोहत्साहन के आदेश हो चुके हैं एन एच एम कर्मियों को भी कोविड महामारी में दस हजार के आदेश हो गए हैं किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, उपनल, नाको, पी आर डी ,आउटसोर्स के माध्यम से कार्य करने वाले, ठेके पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को जिन्होंने अग्रिम पंक्ति में रहकर कोरोना में कार्य किया उनके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों के बाद भी आज तक प्रोहत्साहन भत्ता हेतु कोई आदेश नही हुए जो कि बिल्कुल भी न्यायोचित नही जल्द ही दोबारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर मिला जायेगा और प्रोहत्साहन भत्ता के लिए आदेश करने का अनुरोध किया जायेगा।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments