ऋषिकेश (उत्तराखंड)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि मेरे व्दारा ऋषिकेश विधानसभा में ‘हमारे वरिष्ठ – हमारे गौरव’ जिसके माध्यम से वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाक़ात कर उनका हाल चाल जानकर उनके अनुभव व संगठन की मज़बूती को लेकर सुझाव लेने के कार्यक्रम की शुरूआत के साथ ही पुराने कांग्रेस परिवारों के लोग जो अब मुख्य धारा से दूर हो गये हैं उनके परिवारजनों से मुलाक़ात की ।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस कठिन दौर से गुजर रही है जहॉं एक ओर सत्ता की लालच में बहुत से मौक़ा परस्त लोग काँग्रेस छोड़कर दूसरे अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं वहीं हमारे वे वरिष्ठ जो वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हैं और आज इस कठिन दौर में भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं, हमें मिलकर उनको सम्मान देने का कार्य करना चाहिये, वर्ष 2018 में भी कांग्रेस स्थापना दिवस पर मेरे द्वारा ऋषिकेश के जयराम आश्रम में द्विवंगत हुऐ कांग्रेस के नेताओं के परिवार के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम भी करवाया गया था
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी ने शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर परिवार के सदस्य को सम्मानित किया था उसी के तहत आज पिछले कुछ दिनों से मैं व मेरे साथी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त कर उनका हाल चाल जाना और भविष्य में संगठन की मज़बूती के लिये उनके सुझाव लिये, साथ ही पुराने कांग्रेस परिवारों के लोग जो अब मुख्य धारा से दूर हो गये हैं उनसे भी मुलाक़ात कर पुन: संगठन के प्रति सक्रिय होने के लिये आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में गोकुल रमोला,निर्मल रांगड,उप प्रधान रोहित नेगी,आशा सिंह चौहान,रमा चौहान,गब्बर कैन्तुरा,चन्द्रमोहन नेगी सहित कई साथी थे ।
Recent Comments