Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandहिमगिरी महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन, कार्यक्रम को दिया गया अंतिम...

हिमगिरी महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन, कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप

‘कौलागढ़ रोड़ स्थित अंबेडकर स्टेडियम में 6 और 7 जनवरी को होना है यह आयोजन’

देहरादून (परमेश उनियाल), ओएनजीसी में कार्यरत उत्तराखंड़ के पर्वतीय मूल के लोगों द्वारा सामाजिक सरोकार को लेकर बनी हिमगिरी सोसाइटी के तीस वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, 6 और 7 जनवरी 2024 को कौलागढ़ रोड़ स्थित ओएनजीसी के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित इस हिमगिरी महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक बैठक संस्था के अध्यक्ष गोपाल जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न में हुयी, बैठक में कार्यकारिणी की एक बैठक में आशीष चौहान ने सभी सदस्यों के दायित्व और कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। जिसमें सदस्यों के सुझाव और कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन के साथ फाइनल टच दिया गया | गौरतलब हो कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में पर्वतीय भूभाग के लोक कलाकारों के समावेश के साथ उत्तराखंड की थीम पर फैशन, कला प्रतियोगिता, गढ़वाली कुमाऊंनी कवि सम्मेलन, गीत संगीत, सांसकृतिक कार्यक्रम के साथ पर्वतीय क्षेत्र की स्वयं सहायता समूहों स्टाल भी लगाये जायेंगे | महोत्सव में उत्तराखण्ड़ के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा | इसके साथ ही महोत्सव में उत्तराखण्ड़ की दशा और दिशा पर एक परिचर्चा भी होगी, जिससे प्राप्त सुझावों को क्रियान्वयन के लिये राज्य सरकार को भेजा जायेगा | बैठक में सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं की अपील की गयी।
इस दो दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा, महोत्सव में राज्य सरकार के मंत्रीगण और सचिव स्तर के अधिकारियों को आने का निमंत्रण भी दिया गया है |

बैठक में हिमगिरी सोसाइटी स के अध्यक्ष गोपाल जोशी, एच. एम. व्यास, एम. सी. पांडे, डी. एस. रावत, एम. एस. असवाल, आशीष चौहान, देवेन्द्र पोखरियाल, विजय मधुर, एल. एम. लखेड़ा, परमेश उनियाल मनमोहन नेगी और श्रीमती शोभा नेगी के साथ महोत्सव की विभिन्न समितियों के प्रभारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments