हरिद्वार 15 मई (कुलभूषण)उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन हरिद्वार कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपदीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पश्चात गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रांत द्वारा सरकार को दिए गए आंदोलन अल्टीमेटम का समर्थन किया गया और आश्वस्त किया गया कि जनपद हरिद्वार आंदोलन में अपनी पूर्ण सहभागिता करेगा। निर्णय लिया गया कि उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री प्रताप सिंह पवार का आगामी 25 मई को जनपद हरिद्वार में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री, कार्यालय मंत्री, प्रवक्ता, वरिष्ठ सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी के पदों पर मनोनयन किया गया। इस अवसर पर सभी मनोनीत पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी तथा संचालन महामंत्री अनिल कुमार चौधरी द्वारा किया गया। कार्यकारिणी की बैठक में संरक्षक कृष्ण चंद्र शर्मा, वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत, फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सईद अहमद, फार्मेसी अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष पी एस पवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, संप्रेक्षक अमित ममगाई, नीरज त्यागी, दिनेश लखेड़ा, जम्मू प्रसाद, जयवीर सिंह रावत, खीमानंद भट्ट, मनोज चंद, विकास जवाड़ी, संतोष चमोला, प्रशांत बडोला, केवलानंद पांडे, संजीव चौधरी ऋषि अस्थाना, कुलभूषण शर्मा आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी शिक्षक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Recent Comments