Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowराठ जन विकास समिति की बैठक आयोजित, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुआ...

राठ जन विकास समिति की बैठक आयोजित, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुआ विचार विमर्श

देहरादून, राठ जन विकास समिति की बैठक समिति की संस्कृतिक सचिव श्रीमती तारेश्वरी भंडारी के निजी निवास स्मिथनगर में रविवार को आहूत की गई। बैठक का उद्देश्य शहर के बाहर निवास कर रहे राठ क्षेत्र के लोगों से संपर्क बनाकर संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देना था। इस अवसर पर स्मिथ नगर, राघव विहार, मोहनपुर, बड़ोवाला, सुधनेवाला, प्रेमनगर, बनियावला आदि क्षेत्रो मे निवासरत लगभग पचास प्रवासी राठ परिवारों द्वारा प्रतिभाग गया। बैठक में सर्वप्रथम नव नियुक्त महा सचिव श्री पुरुषोत्तम ममगाईं जी का स्वागत श्रीमती तारेश्वरी भंडारी द्वारा किया गया।

बैठक में संस्था के अध्यक्ष श्री शेखरानन्द रतूड़ी ने बताया कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इगास का कार्यक्रम बहुत भव्य और दिब्य रूप मे मनाये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है तथा पैठानी मे एक मेडिकल कैंप आयोजित किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।

महासचिव श्री पुरुषोत्तम मामगई जी द्वारा सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि समिति तभी अपने उदेश्यों में सफल होगी जब समिति के सभी सदस्य अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री से समय लेकर शीघ्र समिति के कार्यक्रमों हेतु हर संभव सहयोग के लिए ज्ञापन देना है। समिति द्वारा भू कानून, राठ क्षेत्र मे एक वेटनरी अस्पताल खोलने की मांग सरकार से करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में सदस्यों ने अनुरोध किया कि समिति एक जन जागरण अभियान कर राठ क्षेत्र मे लोगो को शिक्षा और स्वास्थ्य के सम्बन्ध छात्रों को जागरूक करने चाहिए। समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारयो से समिति के आगामी कार्यक्रमों मे बड़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

समिति द्वारा सभी पदाधिकारियों को आज़ादी के अमृत महोत्सव के उप्लक्ष हर घर तिरंगा को हर्ष उल्लास से मनाये जाने को निर्णय लिया गया।
बैठक मे समिति के अध्यक्ष श्री शेखरांनद रतूड़ी, महासचिव श्री पुरुषोत्तम मामगाई, कोषाध्यक्ष श्री मेहवान सिंह गुसाई, उपाध्यक्ष श्रीमती बीना रतूड़ी, संस्कृतिक सचिव श्रीमती तारेश्वरी भंडारी, सह सचिव राकेश भंडारी, मीडिया प्रभारी मातबर कंडारी, संगठन सचिव अशोक रावत, कार्यकारिणी सदस्य श्री राकेश भट्ट जी, श्री विक्रम सिंह कंडारी, श्री नंदराम ममगाईं, रामप्रकश खकरियाल, श्रीमती सरिता भट्ट, सीमा भंडारी, वार्ड ९२ पार्षद रोशनी गुसाईं आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments