Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागिता को लेकर अ .भा .ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागिता को लेकर अ .भा .ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार 7 फरवरी (कुल भूषण ) खिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला इकाई हरिद्वार की बैठक जिला अध्यक्ष पं. विपिन शर्मा की अध्यक्षता में जिला महामन्त्री पण्डित विकास शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आगामी 14 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में सदस्यों की उपस्थिति पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम ने कहा कि जिला इकाई अच्छा कार्य कर रही है

इसके लिए हरिद्वार इकाई बधाई की पात्र है। इसी क्रम में पंण्समित भारद्वाज को रूड़की परिषद की इकाई गठन की जिम्मेदारी देते हुए सभी से सक्रिय सदस्य बढ़ाने को कहा। प्रदेश संयोजक पंण् बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि सभी सदस्यों को शोसल मीडिया पर सक्रिय रहना अति आवश्यक है और परिषद द्वारा चलाये जा रहे शोसल मीडिया के सभी मंचों से सक्रिय रूप से जुड़ना है। परिषद के संरक्षक एवं पार्षद पं राजेश शर्मा ने कहा कि संगठन की एकजुटता देखकर हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है।

इस मौके पर पं प्रदीप शर्मा पं युगल किशोर पाठक पं कपिल शर्मा  पं मनीष कपिल पं रविंदर उनियाल पं उमाकांत ध्यानी पं विनोद घिल्डियाल पं आनंद बड़थ्वाल पं अमित दत्त भट्ट पं शशिकांत शर्मा पं प्रभात कौशिक पं रामचन्द्र पाण्डेय पं मनोज शुक्ला पं  बी के  त्रिपाठी पं गणेश सेमवाल सहित ब्राह्मण बन्धु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments