गाजियाबाद, ज्ञानवापी मुद्दे पर नूपुर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बाद उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या की रिलीज़ डेट जारी कर दी गई है। रिलायंस इंटरटेनमेंट ने फिल्म का पोस्टर जारी करके फिल्म रिलीज का ऐलान किया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया कि ज्ञानवापी फाइल्स ए टेलर्स मर्डर स्टोरी 27 जून को देश भर में सिनेमाघरों पर दिखेगी। गौर हो कि 28 जून को कन्हैयालाल की हत्या के तीन साल पूरे होंगे। हत्याकांड की बरसी से एक दिन पहले देश भर में एक साथ यह फिल्म रिलीज़ होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने जानकारी देते हुए कहा कि ये फिल्म कन्हैयालाल साहू के मर्डर केस और ज्ञानवापी मुद्दे को जिंदा रखने के लिए बनी है।
Recent Comments