Friday, November 15, 2024
HomeUncategorizedराज्य की स्थिति ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा...

राज्य की स्थिति ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था’’ वाली हो रखी है : यशपाल आर्य

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेसवार्ता कर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर महगांई और बिजली कटौती सहित तमाम मुद्दों पर सवालिया निशान उठाये हैं । नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि एक तरफ राज्य में इन दिनों बिजली पानी महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और कई समस्याओं ने आम जनता का जीना दुष्वार कर रखा है। तो वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री और मंत्रीमण्डल के सदस्य जनता की परेशानियों का हल खोजने के स्थान पर अपने स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रमों में व्यस्त हैं । सरकार के 30 दिन पूरे हो रहे हैं परन्तु रोजगार, मंहगाई पर रोकथाम, बिजली पानी की समस्या पर सरकार का कोई विजन एवं भविष्य को रोडमैप देखने को नही मिला है। मुख्यमंत्री भी किसी तरह का निर्णय लेने के बजाय अपने उप-चुनाव के नतीजों की इंतजारी कर रहे हैं। वर्तमान में राज्य की स्थिति ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था’’ वाली हो रखी है। डबल इंजन सरकार के 30 दिन झूठ-फरेब और जुमलेबाजी के दिन साबित हुये हैं।
वही नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने चंपावत उपचुनाव में एकजुट होकर मजबूती से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही ।

 

ज्ञानकोष कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों ने धारचूला क्षेत्र में सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन पर किया संवाद

पिथौरागढ़ (धारचूला), ज्ञानकोष कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों के साथ आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने संवाद स्थापित किया। कहा कि हमें सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। कैरियर गाइडेंस पर बातचीत करते हुए विद्यार्थियों ने धारचूला क्षेत्र में सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन पर खुलकर बात की।
इस मौके पर युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए सरकारी प्रयास किए जाने पर भी बल दिया गया। ज्ञानकोष कोचिंग सेंटर के संचालक पंकज बिष्ट ने बताया कि धारचूला जैसे दूरस्थ स्थान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कोचिंग सुविधा दिए जाने का बीड़ा उठाया गया है। इस सेंटर में फिजिकल शिक्षा को भी फोकस किया गया है। विद्यार्थियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हुए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि आज समाज को एक अच्छे नागरिक की आवश्यकता है। इसके लिए विद्यार्थियों को अनुशासित होकर एक समय सारणी बनाकर अपने जीवन को नियमों से बांध कर रखना होगा, तभी विद्यार्थी जीवन के हर पहलू में सफल हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आज धारचूला जैसे विषम परिस्थितियों वाले सीमांत क्षेत्र में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा कर यहां के युवाओं ने एक नई मुहिम शुरू की है।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में धारचूला के भीतर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं को एक बेहतर मंच मिल सके।
समय-समय पर अपने जीवन के सफल लोगों को युवाओं के बीच लाकर उनकी दिशा एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नए हुनर सीखने की कला को विकसित किया जाएगा। इस मौके पर इन विद्यार्थियों ने एक-एक करके प्रश्नों की झड़ी लगा दी। विद्यार्थियों ने इस बात को जोरदार ढंग से उठाया की अगर समाज आगे आता है तो जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को भी अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
इस अवसर पर कोचिंग संस्थान की फिजिकल शिक्षक अभिषेक रौतेला ने सेंटर द्वारा किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी दी। जिससे युवाओं का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों तथा सुविधाओं के बीच देने का प्रयास कर रहे है।

 

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में क्षेत्रवासियो ने फूंका विभाग का पुतला

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, क्षेत्र में कई दिनों से हो रही अघोषित विधुत कटौती से परेशान क्षेत्रवासियों के सब्र का बांध टूट गया विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्रवासियों ने विद्युत उपखंड कार्यालय पर एकत्र होकर विभाग का पुतला दहन किया ।
इस दौरान स्थानीय निवासी ईमरान खान ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगो का जीना मुहाल हो गया है त्यौहारी सीजन में इस तरह से आये दिन 6 से 8 घण्टे तक लगातार बिजली गुल कर दी जा रही है यदि इसी तरह गर्मी के मौसम में विधुत कटौती की जाती रही तो क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर विधुत विभाग के खिलाफ भूख हड़ताल करते हुए आन्दोलन किया जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments