Wednesday, January 22, 2025
HomeUncategorizedपौड़ी : 15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के...

पौड़ी : 15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों के साथ गिरफ्तार

कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के 15 हजार रूपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को 2 तंमचे, 7 जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। इनमें से एक पर बिजनौर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिस पर 15 हजार का इनाम है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त कोटद्वार में चार पहिया वाहन को चोरी करने आये थे। चोरी के वाहन से बिजनौर उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम गूलर पुल विशनपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साइकिल आई। जिसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन मोटर साइकिल में सवार तीनों युवक स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। पुलिस कर्मियों ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 2 तमंचे, 7 जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू मिला। जिस पर पुलिस टीम तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

जहां पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राकेश पुत्र ठकरा सिंह निवासी सादाबपुर गढ़ी, थाना बढ़ापुर बिजनौर उत्तर प्रदेश, सोमपाल पुत्र कल्लू सिंह निवासी जमालपुर, थाना नहटौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, धीरज चौहान पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम कलाली, थाना नहटौर, बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन चोरी करने आये थे और चोरी के वाहन से जनपद बिजनौर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी। अभियुक्त राकेश थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध बढ़ापुर थाने में कई संगीन घटनाओं के अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना मंडावली एवं कोतवाली नजीबाबाद में पंजीकृत लूट के अभियोगों में भी वांछित चल रहा है, जिस कारण से अभियुक्त राकेश पर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। तीनों अभियुक्त जनपद बिजनौर (यूपी) व उत्तराखण्ड में भी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके है। तीनों अभियुक्त जनपद बिजनौर (यूपी) से वांछित चल रहे हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कांस्टेबल चंद्रपाल, अमित कुमार, कुलदीप, संतोष सिंह, संजय कुमार, सुनित कुमार, अमरजीत, हरीश, आबिद अली आदि शामिल थे।

यह माल किया बरामद
पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि अभियुक्त राकेश के कब्जे से 1 तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस, अभियुक्त सोमपाल के कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस, अभियुक्त धीरज के कब्जे से 2 जिन्दा कारतूस व 1 नाजायज चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, थाना मंडावली उत्तर प्रदेश, थाना बढ़ापुर बिजनौर उत्तर प्रदेश, थाना कोटद्वार, थाना धुमाकोट, थाना सिडकुल हरिद्वार में करीब 12 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त सोमवाल के विरूद्ध थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments