Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandएम बी अग्रवाल लगातार चौथी बार एआईकेवीटीए महासचिव निर्वाचित , एस के...

एम बी अग्रवाल लगातार चौथी बार एआईकेवीटीए महासचिव निर्वाचित , एस के दीक्षित बने अध्यक्ष

नई दिल्ली , जबलपुर मध्यप्रदेश में अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ द्वीवार्षिक अधिवेशन के बाद सम्पन्न चुनाव में संघ के महासचिव एम बी अग्रवाल ने लगातार चौथी बार चुनाव जीत कर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की , वहीं पहली बार में ही लखनऊ के एस के दीक्षित ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की !
जबलपुर में सम्पन्न चुनावों के बाद चुनाव परिणाम आते ही महासचिव एम बी अग्रवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है और इस जीत का समांन करते हुए वह राष्ट्रीय मुद्दों के समाधान के लिये और संघर्षशील होंगे !May be an image of 2 people and text
जीत के बाद उन्होंने कहा संघ पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने , सेवाकालीन तीन वित्तीय लाभ , सीपीएफ धारकों को जीपीएफ का विकल्प दिए जाने , केंद्रीय स्वास्थ्य योजना एवं स्थानांतरण पालिसी में सुधार करने के लिये दबाव बनाएंगे तथा इनके केवीएस में शीघ्र लागू किये जाने की पहल करेंगे ! उन्होंने कहा कि कला,संगीत,शारीरिक शिक्षा,अनुभव शिक्षक एवं पुस्तकालय शिक्षकों के लिये वरिष्ठ पदों के सुर्जन के लिए वार्ता करेंगे !
संघ के अधिवेशन में देर रात तक चले मतदान को केंद्रीय विद्यालय संगठन के आब्जर्वर सहायक आयुक्त जबलपुर डॉ वंदना सीकर एवं प्रिंसिपल बी एका की निगरानी में सम्पन्न कराया गया ! देर रात चुनावों परिणामों की घोषणा चुनाव अधिकारी एन के कोचर ,ह्रदयेश यादव एवं चुनाव कमिश्नर अरुण दुबे द्वारा की गई , जिसमें विभिन्न संभागों के निम्नलिखित प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये !
अध्यक्ष एस के दीक्षित,उपाध्यक्ष राकेश कुमार,डॉ एस बी पांडे,डी पुष्प राज,एम के बोरकर, शिवेंद्र नाथ सिन्हा, सुरेश मिर्धा,एस के शुक्ला,महासचिव एम बी अग्रवाल,सहायक महासचिव मुख्यालय नारायण लाल,टी वेंकटेश्वर लू,बी एल त्रिपाठी, बी मुद्गल,कुमार जयकांत ,गोपाल चौधरी, अनूप चौधरी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह,उपकोषाध्यक्ष तरुण मालव,प्रचार सचिव आर जे सिंह, सचिव जनसंपर्क अवदेश कुमार ,सचिव शिक्षा कृष्णा नाग,सचिव वेलफेयर ए बी सिंह,सचिव संघ अनुराग सिंह , लेखापरीक्षक सुरेश कुमार सैनी , चंद्र गुप्ता निर्वाचित किये गए !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments