हरिद्वार, 22 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार का निरीक्षण करने पहुची मुरादाबाद रेलवे मण्डल की वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रेखा शर्मा के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र का भ्रमण किया तथा कुम्भ मेले को लेकर सम्पन्न कराये जा रहे निर्माण कार्यो से सम्बन्धित अपने सुझाव दिये जिससे की मेले के दौरान आने वाले लोगो को अधिक सुविधा व संसाधन रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये जा सके
इस मौके पर मेयर अनिता शर्मा ने वर्तमान में रेलवे के गेट न02 को खोले जाने के सम्बन्ध में डी0आर0एम0 के नाम सम्बोधित पत्र सौपा जिसमें उन्होने कहा की इस गेट को कुछ समय पूर्व बन्छ कर दिया गया है जिससे आने वाले समय में लोगो को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पडेगा वही मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनेगी अतः इस गेट को खुलवाया जाना जनहीत में आवश्यक है
इसके साथ ही मेयर ने डी0आर0एम0 मुरादाबाद को एक पत्र ओर भेजकर रेलवे विभाग द्वारा ब्रहमपुरी में तोडे गये रेलवे के पुल के स्थान पर नया पुल बनाये जाने की मांग की उन्होने कहा की पूर्व में भी कुम्भ मेलो तथा अन्य मेलो के मौके पर इस पुल से यात्रियो को ‘ाहर में भेजे जाने के लिए उपयोग किया जाता रहा है अतः पुल के तोडे जाने से जहा स्थानीय जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है वही आने वाले कुम्भ मेले के दौरान यात्रियो के आवागमन के लिए इस पुल का उपयोग यातायात को नियंत्रित करने मंे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहा करता हैै। इस मौके पर मेयर के साथ पूर्व पार्षद अमन गर्ग पार्षद राजीव भार्गव मेयर प्रतिनिधि पूर्व सभासद अशोकशर्मा मेयर पीआरओ देवेश शर्मा उपस्थित थे
;फोटो न03द्ध
Recent Comments