Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowपहाड़ से पत्थर गिरने से मैक्स अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत,...

पहाड़ से पत्थर गिरने से मैक्स अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत, चार घायल

नरेन्द्रनगर, टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर में रायवाला प्रतीत नगर से रुद्रप्रयाग जा रही मैक्स जीप (यूके 07 टीए 3244) हिंडोलाखाल कुंजापुरी से डेढ़ सौ मीटर पहले पहाड़ से पत्थर गिरने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे

चालक सुनील भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी शिवपुरी तपोवन मुनिकीरेती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि वाहन में सवार नीलम धर्मपत्नी विजय प्रसाद (42) को हल्की चोट लगी। जबकि इनकी दो पुत्रियां आरुषि (11), अनुष्का (10) को गंभीर चोट आई और पांच वर्षीय पुत्र आरव को हल्की चोटें आई हैं।

 

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत, अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसा प्रात: पौने आठ बजे के आसपास हुआ था। जिसमें अनुष्का और आरव गंभीर घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments