Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowखिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए दी सामग्री

खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए दी सामग्री

पिथौरागढ़, सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर राज्य आंदोलनकारी तपन रावत द्वारा शारीरिक प्रशिक्षक राजेन्द्र देवलाल कि देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे 80 प्रशिक्षुओं को दो जोड़ी डंबल व पांच स्पीकिंग रोप प्रदान की गई प्रशिक्षुओं ने खेल सामग्री प्रदान करने के लिये तपन रावत का आभार जताया।

इस अवसर पर सुनीता धामी, बबीता खेडायत, हेमू शाही, सद्वाम, हिमांशु सामंत, कनिष्का महर, नीरज नगरकोटी, प्रिंश नगर कोटी, रोहित बिष्ट, अभिषेक कोहली, हिमाशु चौधरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments