Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandमतदान करने मे महिलाओं ने मारी बाजी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने शान्ति...

मतदान करने मे महिलाओं ने मारी बाजी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने शान्ति पूर्ण मतदान के लिए जताया आभार

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद की दोनों विधान सभा छैत्रों में एक बार फिर से महिला मतदाताओं ने मतदान करने मे बाजी मारी है। दोनो सीटों पर महिला मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। जनपद में शान्ति पूर्ण मतदान व मतदाताओं की बड़चड़कर भागीदारी के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने चुनाव संम्पन्न कराने में जुटे कार्मिकों सहित मतदाताओं का आभार ब्यक्त किया।
जनपद में 193504 मतदाताओं मे से 119832 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार फिर से महिला मतदाताओ की मतदान करने मे पुरुष मतदाताओं से अधिक भागीदारी रही। जनपद में कुल 95732 पुरुष मतदाता मे 52619 ने व कुल 97772 महिला मतदाताओ में से 67213 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जनपद का कुल मतदाता प्रतिशत 62.13 रहा है।
रिटर्निंग अधिकारी 07.केदारनाथ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि विधान सभा केदारनाथ में कुल मतदाताओं की सख्यां 89829 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44125 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 45704 है। कुल 58417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें 26602 पुरुष तथा 31815 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 65.03 रहा है।
वही रिटर्निंग अधिकारी 08.रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल के अनुसार विधान सभा रुद्रप्रयाग के कुल मतदाताओं की संख्या 103675 है जिसमें पुरुष मतदाता 51607 तथा महिला मतदाता 52068 है जिसमें कुल 61415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें पुरुष मतदाताओ 26017 तथा महिला मतदाता 35398 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 59.24 रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments