Monday, January 27, 2025
HomeNationalटाटा स्टील प्लांट में जोरदार धमाका, गैस लीक से मची अफरातफरी, दो...

टाटा स्टील प्लांट में जोरदार धमाका, गैस लीक से मची अफरातफरी, दो के घायल होने की सूचना

जमशेदपुर, टाटा स्टील प्लांट में धमाके की खबर है। धमाका कोल प्लांट के बैटरी चैंबर नंबर 5, 6 और 7 में हुआ। इस धमाके में दो कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी। धमाके से भीषण आग लग गई और गैस लीकेज होने लगी।
बैटरी नंबर पांच, छह, सात के गैस लाइन में हाट जाब यानि गैस कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था, तभी गैस लाइन से गैस रिसाव होने लगा। गैस लाइन में कोक ओवन गैस था, जिसे कार्बन मोनोआक्साइड भी कहा जाता है। यह काफी ज्वलनशील होता है। इस घटना के बाद कंपनी के अंदर सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। यह जांच का विषय है कि जब गैस लाइन में वेल्डिंग का काम हो रहा था तो गैस लाइन को बंद किया गया था या नहीं।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कोक प्लांट के आसपास के अन्य दूसरे विभाग के चैंबर के शीशे टूट गए। विस्फोट की आवाज साकची, काशीडीह, एग्रीको समेत गोलमुरी, बर्मामाइंस और बारीडीह जैसे इलाके में सुनी गई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments