Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedमसूरी टिहरी चम्बा बाईपास पर कार खाई में गिरी, चार लोग घायल

मसूरी टिहरी चम्बा बाईपास पर कार खाई में गिरी, चार लोग घायल

देहरादून, मसूरी टिहरी चम्बा बाई पास रोड के पास एक सड़क दुर्घटना की खबर है, यह सड़क दुर्घटना गुरुरामराय स्कूल के निकट हुई, जहां कार 150 फिट नीचे खाई में गिर गई l कार में ड्राईवर सहित चार लोग सवार थे, पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस बल सहित मय उपकरण के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंची और स्थानिय निवासियों के साथ खाई से घायलों को निकाल कर ऊपर लाई और 108 के माध्यम से उपजिला हास्पिटल मसूरी में उपचार हेतू भेजा गया l

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से मसूरी घूमने आये यह चार लोग क्लब महेन्द्रा होटल में रूके थे, आज सुबह वे लोग टैक्सी के माध्यम से लाल टिब्बा लण्ढ़ौर घूमने गया और वापस लौटते समय मसूरी चम्बा रोड गुरुरामराय स्कूल के पास बैन्ड पर कार नीचे करीब 150 फिट खाई मे गिर गई जिसमें चार लोग सवार थे कार को ड्राईवर प्रशांत सकलानी 35 वर्ष पुत्र चन्द्र मोहन सकलानी प्रेमनगर निवासी देहरादून चला रहा था, पर्यटक जय देशाई 45 वर्ष महाराष्ट्र निवासी व उनकी पत्नी झरना देशाई 44 वर्ष व उनकी बेटी तृषा देशाई 9 वर्ष कार में सवार थे, जिसमें झरना देशाई व उनकी बेटी ज्यादा चोटें आयी, ड्राईवर प्रशांत व जय देशाई को पैर में गुम चोट आयी है, उपजिला अस्पताल में उपचार के बाद उनकी पत्नी झरना देसाई को और तृषा देशाई हायर सेन्टर देहरादून उपचार हेतू रैफर करने हेतू डॉक्टर ने कहा है, इस दुर्घटना का कारण एनएच के लोक निर्माण विभाग डोईवाला के अधिकारी जिम्मेवार है क्योंकि इस सड़क में बगल क्रास बैरियर नही लगा है जब इस सम्बन्ध में एनएच के सहायक अभियंता विजय सिंह से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमने करोड़ रुपये का स्टीमेट बना कर विभाग को भेजा है पास होते क्रास बैरियर लगाए जाएंगे, अगर यही हाल इस विभाग के अधिकारियों का रहेगा तो आये दिन मसूरी चम्बा एनएच पर इस प्रकार की दुर्घटना होती रहेगी और जिम्मेदार अधिकारी इसी प्रकार का रटा रटाया जबाब देकर पल्ला झाड़ते रहेंगे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments