देहरादून, राज्य में कोरोना काल के दौरान अपनी सार्थक भूमिका को लेकर इको ग्रुप समय समय लोगों को सकारात्मक मदद करने के साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करता आ रहा है, संस्था ने स्वच्छता और प्लास्टिक को लेकर भी एक मुहिम चलाई है जिसके तहत जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों प्लास्टिक के कचरे को बोतलों में भरकर बैठने के बैंचों का निर्माण कार्य किया जा रहा है,
कोविड वेव की दूसरी लहर के दौरान मास्क अभियान के पहले दौर में इकोग्रुप के सदस्यों द्वारा रविवार की सुबह सहस्त्रधारा रोड पर समाज के अधिकांश जरूरतमंद वर्गों जैसे नगर निगम सफाई कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों, माली इत्यादि को मास्क वितरित किए गए।
इस कार्य में इकोग्रुप से अनिल शर्मा , अनिल कुमार मेहता एवम् आशीष गर्ग द्वारा प्रतिभाग कर मास्क लगाने की सख्त जरूरत से आगाह और जागरूक भी किया गया।
ईकोग्रुप आने वाले दिनों में उत्तम गुणवत्ता के मास्क वितरण में और तेजी लाएगा, विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मास्क नही पहुंच पा रहे हैं। इन मास्क को बनाने में निम्नवर्ग की महिलाओं की मदद कर उन्हें स्वावलंबी बनाए का प्रयास भी किया जा रहा है।
Recent Comments