Monday, January 27, 2025
HomeTrending Now'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शहीदों के परिवारजनों को किया गया...

‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शहीदों के परिवारजनों को किया गया सम्मानित

देहरादून, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत निगम प्रेक्षागृह टाउन हाल में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल जी मंत्री वन एवं तकनीकी शिक्षा , एवं विशिष्ठ अतिथि गणेश जोशी मंत्री कृषि एवं सैनिक कल्याण द्वारा अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया गया | मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई |
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम झण्डा रोहाण, राष्ट्रगान के उपरांत पवित्र मिट्टी एवं दीयो को हाथ में लेकर शपथ दिलाई एवं सेल्फी भी ली गई। इसके बाद कार्यक्रम में आए हुए सभी शहीदों एवं वीरों के परिवारों का शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया |May be an image of one or more people
मंत्री ने सभी को अपनी सेल्फी merimaatimeradesh.Gov.in पर अपलोड करने की अपील की गई।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमें उन सभी वीरों की वंदना करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिन्होंने देश की माटी की लिए अपने प्राणों की आहुति दी है | प्रधानमंत्री द्वारा पंच प्रण के अंतर्गत आजादी के अमृत काल में देशवासियों को पांच प्रण दिए हैं। जिसमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रण, भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं उसका संरक्षण करने का प्रण तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का प्रण।
मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड एक वीर भूमि है और बहुत बड़ी संख्या में देश को वीर उत्तराखंड ने दिए है, देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड के अनेकों अनेक परिवार, सेना मे अपना योगदान दे रहे है, मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत उत्तराखंड के कोने कोने मे यह कार्यक्रम किए जा रहें है |

महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा बताया गया की नगर निगम द्वारा देहरादून में चार जगह हर्रावाला, सालावाला, सीमाद्वार और सेवलाकलां पर अमृत वाटिका भी बनाई गई है | जहां 75 फलदार पौधे लगाए गए है | आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के चलते यह वाटिका सुसाजित की जा रही है, साथ ही कल 4 बजे , रविवार को गांधी पार्क पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया जाना है, जिस हेतु भी सभी को आमंत्रित किया गया |

आज के इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त मनुज गोयल ,ब्रांड एम्बेसडर, पार्षद गण, अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल, उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्म , स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद रहे |

 

प्रभावित परिवारों की सहायता को संत निरंकारी मिशन आया आगे : 300 लोगों को हर रोज मिल रहा दोपहर का खानाMay be an image of 7 people, hospital and text that says 'मानव को मानव हो प्यारा इक-दूजे का बने सन्त नि T B'

ॠषिकेश, खारास्रोत में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए संत निरंकारी मिशन आगे आया है। चार अस्थायी ठिकानों पर शरण लिए करीब 300 लोगों को हर रोज दोपहर का खाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मिशन ने ली है, जिसपर राहत-बचाव कार्य में जुटे नगरपालिका प्रशासन ने मिशन से जुड़े लोगों की हौसला अफजाई की है।
शनिवार को मुनिकीरेती स्थित बारात घर, पूर्णानंद डिग्री कॉलेज, कबीर चौरा आश्रम और पीडब्ल्यूडी गेस्ट में शरण लिए आपदा प्रभावित परिवारों से संत निरंकारी मिशन के सदस्य मिलने पहुंचे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर सिंह मारवाह के साथ प्रभावित को दोपहर का भोजन बांटा। मिशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि संस्था समाजसेवा के कार्य रक्तदान शिविर सफाई अभियान पौधारोपण आदि लगातार कर रहा है। उन्होंने बताया प्रभावितों के घर पहुंचने तक उन्हें एक वक्त का खाना मिशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। ब्रांच संयोजक हरीश बांगा ने कहा कि देशभर में मिशन से जुड़े लोग सेवा कार्यों में लगे हैं। खासकर आपदा में सदस्य राहत-बचाव से लेकर प्रभावितों को आवश्यक सहायता देने के लिए भी आगे रहते हैं। उन्होंने कहा उन्होंने बताया की सभासद बबीता रामबोला एवं समाजसेवी अजय रमोला की पहल पर मिशन ने यह सेवा कार्य ऋषिकेश में शुरू किया है।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने इस जनसेवा पर मिशन के सदस्यों को आभार जताया। ईओ तनवीर सिंह ने बताया कि अभीतक नगरपालिका प्रशासन ही प्रभावित परिवारों के खाने का इंतजाम कर रहा था, लेकिन एक टाइम को भोजन मिशन से मिलने से मदद मिली है। अन्य सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाओं को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। मौके पर मिशन के क्षेत्रीय संचालक दिलबर पंवार, जीएस चौहान, महादेव उनियाल, धर्मेंद्र पयाल, अनिल लिंगवाल, कृष्णानंद खंडूड़ी, पृथ्वी रमोला, रीता कुड़ियाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments