Monday, January 13, 2025
HomeNationalएक ही मंडप में 2 दुल्हनों से शादी, एक साथ की दोनों...

एक ही मंडप में 2 दुल्हनों से शादी, एक साथ की दोनों ने सारी रस्में पूरी

बस्तर: छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में एक अनोखी शादी हुई. यहां एक युवक ने 2 लड़कियों के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लिए. उसने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र पर बकायदा दोनों लड़कियों के नाम भी छपवाए. यह शादी दोनों लड़कियों और लड़के के परिवार वालों की सहमति से हुई. इस विवाह कार्यक्रम में करीब 600 अतिथि शामिल हुए.

लड़के का दोनों लड़कियों से था प्रेम संबंध दरअसल, टिकरालोंहगा में रहने वाले चंदू मौर्य को करंजी में रहने वाली हसीना बघेल और एरंडवाल की रहने वाली सुंदरी कश्यप से इश्क हो गया था. चंदू दोनों के साथ रिलेशनशिप में था. यह बात सुंदरी को भी पता थी कि चंदू का प्रेम हसीना से चल रहा है. वहीं हसीना को भी पता था कि सुंदरी के साथ चंदू रिलेशनशिप में है.

इस बीच सुंदरी के घर वालों ने शादी के लिए चंदू पर दबाव बनाया. एक साथ दो दुल्हनों का पति बना चंदू मौर्य चंदू ने दोनों लड़कियों के साथ शादी करने की इच्छा जताई. लड़के और दोनों लड़कियों के परिजनों में इस बात को लेकर राय मशविरा हुआ. फिर तीनों परिवार इस बात पर राजी हुए कि चंदू दोनों प्रेमिकाओं से एक ही दिन, एक ही मंडप में शादी करेगा. विवाह संपन्न हुआ और दोनों दुल्हनों को लेकर चंदू अपने गांव पहुंचा. प्रीति भोज का आयोजन भी किया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments