‘शनिवार को मेंहदी और रविवार को निभाई जाएगी शादी की रस्म’
देहरादून, श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से 51 निर्धन कन्याओं के विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ से किया गया। इसके बाद शनिवार को इन कन्याओं की मेंहदी और रविवार को शादी की रस्म निभाई जाएगी।
सहारनपुर चौक के समीप स्थित हिंदू नेशनल इन्टर कॉलेज में इस बार ये आयोजन किया जा रहा है। इसके शुभारंभ अवसर पर सुंदरकांड मर्मज्ञ अजय याग्निक ने सुंदरकांड पाठ विस्तार से किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सदैव अच्छे कार्य कर लोगों का निस्वार्थ भला करना चाहिए। भजन गायक रेखा शर्मा और पंडित बलराम शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओ को खूब झुमाया। समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि कल शनिवार को मेंहदी की परंपरा होगी, जबकि सब कन्याओं और सभी महिलाओं के हाथों में वरुण मेंहदी आर्ट की ओर से मेंहदी लगाई जाएगी।
रविवार को सुबह आठ बजे से शादी समारोह की शुरुआत होगी। दोपहर 12 बजे बारात का स्वागत होगा। इस दौरान 51 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर पहुंचेंगे। एक बजे मांगल गीत और दो बजे प्रीतिभोज होगा। शाम 4 बजे फेरे और पांच बजे विदाई होगी। सोमवार को शादी के बाद कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शाम पांच बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मनोज खंडेलवाल, चंद्रेश अरोड़ा, श्रवण वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, उमाशंकर,रामपाल धीमान,सौरव गुप्ता, प्रियम छेत्री, अशोक नागपाल,ममता गर्ग,रश्मि अरोड़ा,कविता खंडेलवाल आदि ने विशेष सहयोग किया।
Recent Comments