Tuesday, September 17, 2024
HomeStatesUttarakhandरणबीर सिंह की मौत की जांच को लेकर कई संगठनों ने सीएम...

रणबीर सिंह की मौत की जांच को लेकर कई संगठनों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून, ऋषिकेश में पुलिस पिटाई के बाद रणबीर सिंह की मौत के प्रकरण की जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने देहरादून जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन) जयभारत को सौंपा गया |

गौरतलब हो कि ऋषिकेश के ढालवाला निवासी रणवीर सिंह रावत को 22 जून को सादे कपड़ों में घर पहुंची पुलिस उठा कर ले गई। रणवीर सिंह पर स्कूटी चोरी का आरोप लगा। पुलिस ने 23 तारीख को रणवीर सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। 25 जून को रणवीर सिंह की जेल में मौत हो गई। आरोप है कि रणवीर सिंह की बुरी तरह से पिटाई के चलते मौत हुई है। परिजन इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मांमले में उच्च स्तरीय जांच, मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर राजधानी देहरादून में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं।

ज्ञापन में की गई ये मांगें :

1- 22 जून 2024 ऋषिकेश कोतवाली में रणबीरसिंह की पुलिस अभिरक्षा में बुरी तरह मारपीट की गई। इससे बाद सिद्धोवाला जेल में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाये। साथ ही दोषियों को दण्डित किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाये‌।
2- चमोली जिले के जोशीमठ में सुभाई के दबंगों द्वारा 10 अनुसूचित जाति के परिवार वालों का उत्पीड़न तथा उन्हें गांव से तड़ीपार करने तथा आर्थिक दण्ड लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।
3-हरिद्वार के संघपुर गांव हुए बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो |
4- देहरादून के नवादा में धर्मान्तरण की आड़ में गत रविवार एक संघ परिवार से जुड़े लोगों ने ईसाई परिवार घर में तोड़फोड की। इसमें नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो। ज्ञातव्य है कि एसएसपी देहरादून ने नवादा घटना को धर्मान्तरण की घटना मानने से इनकार कर दिया था। वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। आरोपियों ने ईसाई समाज के धार्मिक प्रतीक चिह्न को तोड़ा तथा गालीगलोज की। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत परिवार की महिला पोल ने पुलिस से की। मामले में ज्योति थापा ने कहा वह अपने परिवार कि सहमति से पोल के यहाँ किराये पर रह रही है। उसके ऊपर कोई धर्मान्तरण परिवर्तन का दबाब नहीं है। तमाम परिस्थितियों के अवलोकन के बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
ज्ञापन देने वालों सीपीआई (एम) के जिला सचिव अनन्त आकाश, आरयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, सीआईटीयू महामंत्री लेखराज, यूकेडी नेत्री प्रमिला रावत, आरयूपी के नेता बालेश बवानिया, उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रवक्ता चिन्तन सकलानी, नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, उपेन्द्र सेमवाल आदि शामिल थे।

 

दलित उत्पीड़न के खिलाफ सरकार का पुतला फूंका

देहरादून, सीटू , एसएफआई,भीम आर्मी व अम्बेडकर युवक संघ ने जोशीमठ के गांव सुभाई चाचड़ी में दलित युवक के ढोल न बजाने से नाराज गांव के दबंगो द्वारा 5000 रु का अर्थ दण्ड वसूलना व उसके बाद सभी दलित परिवारो का पानी बंद करने के खिलाफ उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पुतला फूंका जोरदार नारेबाजी करते हुए सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज , प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , एस.एफ.आई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु ,भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार , अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी , महामन्त्री अशोक कुमार ,कपिल कुमार ने वक्तव्य रखते हुए कहा कि जनपद चमोली थाना गोपेश्वर विकासखंड जोशीमठ के एक गांव का नाम सुभाई चाचड़ी जिस क्षेत्र में बैसाखी का मेला का आयोजन किया जाना था, जिसमें गांव के अनुसूचित जाति के एक युवक को जिसका नाम पुष्कर लाल है उसको ढोल बजाने की जिम्मेदारी दी गई थी की आपको पूरी रात ढोल बजाना है परंतु उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह ढोल को दो ही घंटे बजा पाया जिस पर सवर्ण मानसिकता के दबंगो मनुवादी विचारधारा के लोगों ने एक पंचायत इकट्ठी कर उस पर ₹5000 का जुर्माना लगा दिया गया |
इस जुर्माने को भरने के बावजूद भी पुष्कर लाल और उसके परिवार सहित सभी अनुसूचित जाति परिवार का हुका पानी व अन्य सुविधाएं पानी आदि सुविधाएं सारी बंद कर दी गई यह घोर अपराध है इसके खिलाफ मनुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई जबकि उनके गिरफ्तारी के वारंट जारी हो गए हैं परंतु वहां के पुलिस अधिकारी और सरकार के संरक्षक उन्हें बचाने में लगे हुए हैं यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार के खिलाफ और उन मनुवादी विचारधारा रखने वाले लोगों के खिलाफ राजधानी देहरादून में वर्तमान सरकार का पुतला दहन किया जाएगा यह कार्यक्रम 6:30 बजे अंबेडकर चौक डीएल रोड चौक पर सरकार का पुतला दहन किया गया।
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू),स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई) , भीम आर्मी भारत एकता मिशन देहरादून, अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments