Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ : यहां बारी बारी से दोनों पार्टियों के घोटाले सामने आते...

उत्तराखंड़ : यहां बारी बारी से दोनों पार्टियों के घोटाले सामने आते हैं और नेता एक दूसरे पर नहीं बोलते : मनीष सिसौदिया

‘उत्तराखंड की जनता का तब तक भला नहीं हो सकता जब तक वह स्टिंगवालों की सरकार से मुक्ति न पा ले।’

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ में अपनी राजनैतिक जमीन तलाशने पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे, शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुये मनीष सिसौदिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता का तब तक भला नहीं हो सकता जब तक वह स्टिंगवालों की सरकार से मुक्ति न पा ले। उन्होंने कहा कि जब हरीश रावत का स्टिंग आया तब त्रिवेंद्र रावत बोलते थे और अब जब त्रिवेंद्र रावत का स्टिंग आ गया तो त्रिवेंद्र रावत भी चुप हो गए। यहां बारी-बारी से दोनों पार्टियों के घोटाले सामने आते रहते हैं और दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर नहीं बोलते हैं।

जनता के सामने कांग्रेस या भाजपा का ही विकल्प बचता है, लेकिन इस बार जनता के सामने दो विकल्प हैं या तो वह केजरीवाल का दिल्ली मॉडल चुने और राज्य की जनता का विकास करे या फिर वह स्टिंगवालों की सरकार को चुने। सिसौदिया ने कहा कि जब आप की सरकार आएगी तो सभी स्टिंग और घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। कहा कि चुनाव में दागियों को टिकट नहीं देंगे।

उपमुख्यमंत्री सिसौदिया ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही जनता और कार्यकर्ताआें के साथ विचार-विमर्श करके आप पार्टी की ओर से सीएम पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। उसी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे। जब उनसे पूछा गया कि सीएम पद का प्रत्याशी कौन होगा तो उन्होंने कहा कि इसके लिए इंतजार करें। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम पद का प्रत्याशी ईमानदार, देशभक्त और कर्मठ होगा। यह ऐसा प्रत्याशी होगा, जब उसके नाम की घोषणा होगी तब इस राज्य की जनता को उस पर गर्व होगा। वह प्रवासी नहीं, यहीं का होगा।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में बिजली, पानी स्वास्थ्य के मुद्दों पर दिल्ली मॉडल की तरह काम किया जाएगा। यहां के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में भी पानी की सुविधा दी जाएगी। पहाड़ के अस्पतालों में डॉक्टर पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की लाखों की आबादी को अच्छे हॉस्पिटल और अच्छे सरकारी स्कूलों का फायदा मिल रहा है। 80 प्रतिशत आबादी को दिल्ली में मुफ्त बिजली मिल रही है। दिल्ली की महिलाओं को फ्री में यात्रा सुविधा मिल रही है। यह सब हमने 5 साल के अंदर ही कर दिया है। यह तभी संभव होता है जब एक ईमानदार सीएम राज्य की बागडोर संभाले। जिसका विकास कार्यों के पैसों में अपना कोई हिस्सा न हो। बल्कि वह सभी विकास कार्यों का पैसा जनता के हित में ही खर्च करे।

दिल्ली से शनिवार उत्तराखंड़ पधारने पर मनीष सिसौदिया ने सुबह नौ बजे कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी के दर्शन किए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वह करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहे। कैंची मंदिर के प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि सिसौदिया ने महाराज की शिला के दर्शन कर प्रार्थना की और लौट गए।

कैंची धाम के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी को जनता सत्ता में लाएगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में आप लड़ेगी और जीतेगी। कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस ने यहां की जनता को ठगा है।

प्रदेश में अब जनता के पास तीसरा विकल्प होगा। आम आदमी पार्टी जनता की सेवा के लिए आ चुकी है। इस दौरान विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, देवेंद्र लाल, नगर मंत्री विजय साह, मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन, महेश चंद्र आर्या, हरीश बिष्ट, किशन लाल, विनोद कुमार, शंकर बहुगुणा, प्रदीप साह, अकरम अली, सुनील कुमार, विद्या देवी, देवेंद्र आर्या, जमन राम, सतनाम सिंह, जसप्रीत कौर, सुल्तान अहमद, सागर अहमद, मोहित राजपूत आदि थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments