Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowमनीष सिसोदिया ने कहा,समय और जगह बताएं, मैं खुली बहस के लिए...

मनीष सिसोदिया ने कहा,समय और जगह बताएं, मैं खुली बहस के लिए उत्तराखंड आने को तैयार

दिल्ली/देहरादून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता,मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे पर यहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पिछले चार सालों में उनके द्वारा किए कोई भी पांच जनहित के कामों को गिनाने के लिए कहा था। जिसके लिए उन्होंने खुली बहस की चुनौती दी थी । उसके बाद उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बीजेपी सरकार के किए कामों को गिनाने की बात कही ।

आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा,आप समय और दिन बता दीजिए जिसके लिए वो एक बार फिर जनहित के लिए कामों पर खुली बहस के लिए उत्तराखंड आने को तैयार हैं । इसके अलावा उन्होंने कहा,हमारे पास उत्तराखंड के कई लोग आते थे जो कहते थे कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में चुनाव जरूर लड़ना चाहिए, इसलिए हम उत्तराखंड के चुनावी मैदान में उतर रहे हैं और पूरे 70 सीटों पर चुनाव लडेंगे । इसके बाद जब वो उत्तराखंड गए तो उन्हें ऐसे कई लोग मिले जिन्हें, अपनी सरकार से बहुत सी शिकायतें थी। इनमें से ज़्यादातर लोगों का यही मानना था, कि त्रिवेंद्र रावत की सरकार ने पिछले चार सालों में कोई काम नहीं किए । कई लोगों ने कहा,त्रिवेंद्र सरकार जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्क सरकार है ।

इसके अलावा ,उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के उत्तराखंड की जनता के जनहित के काम पर खुली बहस पर खुशी जताते हुए कहा ,मुझे बहुत खुशी है कि एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार से चार बार के विधायक उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों पर हमसे बहस के लिए तैयार हैं। इस बहस से पहली बार, उत्तराखंड के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर खुली देखेंगे और उन्हें ये पता चेलगा कि उत्तराखंड में कितना काम हो सकता था और कितना काम असल में हुआ है। जिसके बाद उन्होंने,मदन कौशिक द्वारा दी चुनौती को स्वीकार करते हुए
उनसे समय और जगह बताने के लिए कहा,ताकि वो उस बहस के लिए पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments