टिहरी, झील के किनारे दलदल में फंसा एक व्यक्ति, कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, मिली जानकारी के मुताबिक दिचलीपट्टी प्रखंड के ग्राम मणि क्षेत्र निवासी
दिचलीपट्टी प्रखंड के ग्राम मणि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति टिहरी झील के किनारे दलदल में फंस गया था। व्यक्ति को दलदल से निकालने के लिए एक स्थानीय युवक जान जोखिम में डालकर अपने कमर में रस्सी बांधकर नदी के दलदल में पहुंचा है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के जवान भी पहुंचे। कड़ी मशक्कत करने के बाद व्यक्ति को बाहर निकाला गया। व्यक्ति का नाम युद्धबीर चंद (48 वर्ष) पुत्र बचन चंद है। इससे पहले भी कई पशुओं की मौत दलदल मे फंसने के कारण हो चुकी है। तथा कइयों की मौत टिहरी झील में डूबने से हो जाती है। टीएचडीसी को झील के किनारे सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हुए हैं। इस मौके पर गुरुप्रसाद बधानी, तहसीलदार प्रताप सिहं चौहान, थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार, पटवारी राजीव रमोला, पुलिस कास्टेबल कमल नेगी, विनोद पंवार आदि मौजूद रहे।
Recent Comments