Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandनैथाणा झूला पुल से 42 वर्षीय व्यक्ति ने मारी कूद

नैथाणा झूला पुल से 42 वर्षीय व्यक्ति ने मारी कूद

श्रीनगर गढ़वाल। नैथाणा झूला पुल से एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में कूद मार दी। इस मामले में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा अलकनंदा नदी के आस-पास खोजबीन की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11.30 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल 112 पर नैथाणा पुल से एक व्यक्ति के नदी में कूद मारने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ढूंढ खोज शुरू की। मौके पर कपड़े बरामद होने पर इनकी शिनाख्त की गई। शिनाख्त में कपड़े मुकेश बिष्ट(42), निवासी सिंदरी चौरास हाल गिरधर भोजनालय निकट सराफ धर्मशाला श्रीनगर के पाए गए। मामले की जांच कर रहे एसआई अजय भट्ट ने बताया कि परिवारजनों के द्वारा थाना श्रीनगर में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। पुलिस के द्वारा एसटीआरएफ के माध्यम से अलकनंदा नदी और आसपास में खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने नजदीकी थानों को भी गुमशुदा के विषय में सूचना दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments