Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowभालू के हमले में व्यक्ति घायल

भालू के हमले में व्यक्ति घायल

पौड़ी। चाकीसैण तहसील के मैराली गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। यहां भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तहसील चाकीसैण में बीते पांच दिनों के भीतर भालू ने तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है। चाकीसैण तहसील के मैराली गांव निवासी राम सिंह 55 वर्ष पुत्र अमर ‌सिंह कुटकुंडई गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शनिवार रात शादी समारोह से लौटते समय गांव के रास्ते में भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने राम सिंह को बुरी तरह घायल हो गए।

ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी और पौड़ी से मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर कर दिया। इससे पूर्व चाकीसैण तहसील के चौंरा गांव निवासी सोबती देवी को भी बीती 16 नवंबर को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पहले क्षेत्र के खंड गांव में भी एक ग्रामीण को भालू ने घायल कर दिया था। वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी रश्मि ध्यानी ने बताया कि क्षेत्र में भालू की लगातार सक्रीयता और हमलों को देखते हुए ग्रामीणों को सहयोग से गश्त बढ़ा दी है। साथ ही भालू के हमले में घायल व्यक्ति को नियमानुसार आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

कहा क्षेत्र को भालू के हमलों से निजात दिलाए जाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। ग्राम प्रधान कुटकुंडई बीरेंद्र ‌सिंह नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह पंवार ने बताया कि क्षेत्र के चौंरा, मैराली, कुचोली और खंड में भालू के हमले में लगातार घटनाएं सामने आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। उन्होंने जिला प्रशासन से घायलों को उचित मुआवजा देने व क्षेत्र को भालू के आतंक से मुक्त करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments