Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : योगगुरू रामदेव ने कहा, टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला...

हरिद्वार : योगगुरू रामदेव ने कहा, टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने की जा रही साजिश, फेसबुक पर 44 सेकेंड का वीडियो किया जारी

हरिद्वार, देश के साथ साथ उत्तराखंड़ में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इसी बीच बढ़ते संक्रमण के कुंभ कराने को लेकर भी राज्य सरकार पर आरोप लगाये गये, और राजनैतिक बयान बाजी जारी है, इन सबके बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि टूलकिट के माध्यम से कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सनातन और देश विरोधी ताकतों का बहिष्कार करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कुंभ से कोविड के प्रसार को लेकर तमाम मतभेद हैं। कुछ लोग कुंभ आयोजन को कोरोना फैलने की वजह मान रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कुंभ से कोविड के फैलाव का कोई संबंध नहीं है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने फेसबुक पेज पर 44 सेकेंड का वीडियो जारी किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि कुंभ मेला और सनातन हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। यह बहुत बड़ी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीति साजिश है, जो कि पाप और अपराध है। स्वामी रामदेव ने हाथ जोड़कर कहा प्रार्थना है हिंदुओं का अपमान न करें |
उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है जो उनको जो राजनीति करनी है करें, लेकिन हिंदुओं का अपमान न करें।

 

रामदेव ने कहा कि इस घिनौनी हरकत के लिए देश उनको कभी माफ नहीं करेगा। देश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि सनातन और भारत विरोधी ताकतों का बहिष्कार और विरोध करना चाहिये, उधर टूलकिट को लेकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कुंभ का राजनीतिकरण नहीं करने का अनुरोध किया है। एक न्यूज एजेंसी को दी गई बाइट में उन्होंने कहा कि एक टूलकिट प्रोपेगेंडा फैला रही है कि देशभर में कोरोना फैलाने के पीछे का कारण कुंभ था। लेकिन जब हरिद्वार कुंभ का आयोजन हो रहा था तब दूसरे राज्यों में मामले पहले से बढ़ चुके थे। तब उत्तराखंड की स्थिति ठीक थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments