Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhand"माली" ने सिल्वर सिटी में रचा इतिहास, दर्शकों के दिलों पर छोड़ी...

“माली” ने सिल्वर सिटी में रचा इतिहास, दर्शकों के दिलों पर छोड़ी गहरी छाप

देहरादून, बहुप्रतीक्षित फिल्म “माली” को सिल्वर सिटी में पहले दिन ही जबरदस्त कामयाबी मिली। “माली” ने न केवल भारतीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी अद्भुत सफलता का परचम लहराया है। यह फिल्म स्वीडिश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार जीतने के साथ ही 13वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2022 में भी इसी श्रेणी का सम्मान प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा, निर्देशक शिव शेट्टी को 12वें क्वीन्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल 2022 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक नरेटिव फीचर का पुरस्कार दिया गया। ये सम्मान फिल्म की वैश्विक प्रभावशीलता और इसके प्रेरक विषयों – संघर्ष, आशा और सशक्तिकरण – को प्रमाणित करते हैं।

May be an image of crowd

दर्शकों ने फिल्म के संघर्ष, प्रकृति संरक्षण, और महिला सशक्तिकरण के संदेश से गहरा जुड़ाव महसूस किया और फिल्म की शानदार अदाकारी के तारीफों के पुल बांधे। “माली” एक ऐसी खूबसूरत फिल्म है जो किसी को भी अंतरमन में झांकने के लिए मजबूर करती है।

फिल्म की कहानी मुख्य किरदार तुलसी पर आधारित है, जिसे अनिता नेगी ने बखूबी निभाया है। इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसे उत्तराखंड के स्थानीय तकनीशियनों और कलाकारों की टीम ने बनाया है। फिल्म का निर्देशन शिव सी. शेट्टी ने किया है, जबकि इसका निर्माण सोनाली राणा ने किया है। सिनेमैटोग्राफी (DOP) की जिम्मेदारी हृतिक एस. नौडियाल ने निभाई, और उनके सहायक अंकित श्रेष्ठा ने उनके काम में सहयोग दिया।May be an image of 7 people and people smiling

इस शानदार प्रयास को और अधिक समर्थन देने और प्यार बरसाने के लिए, प्रतिष्ठित अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे आयोजित इस विशेष प्रीमियर में उपस्थिति रही।

“माली” का रोजाना शो सिल्वर सिटी, देहरादून में शाम 4:45 बजे आयोजित किया जा रहा है। बड़े पर्दे पर “माली” का अनुभव करें और इस स्थानीय प्रयास को अपना समर्थन दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments