Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandसड़क किनारे मृत पड़ा था नर गुलदार और एक शख्स, विक्रम चालक...

सड़क किनारे मृत पड़ा था नर गुलदार और एक शख्स, विक्रम चालक समेत छह सवारियां घायल

देहरादून जिले के रायवाला में खांडगांव के पास गुलदार और एक विक्रम में बैठे एक शख्स की मौत हुई है। दोनों सड़क के किनारे पड़े हुए थे। वहीं, चालक समेत छह सवारियां घायल हुई हैं। रायवाला पुलिस और मोतीचूर रेंज की फारेस्ट टीम मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल का जायजा ले रही है।

पुलिस के मुताबिक एक विक्रम रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहा था। इस दौरान संभवत गुलदार सड़क पार कर रहा था। गुलदार विक्रम से टकराया, जिससे चालक घबरा गया और विक्रम पलट गया। हादसे में विक्रम चालक की बगल में बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। विक्रम में छह सवारियां भी थी, जिनको घायल अवस्था में 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

वही घायल गुलदार सड़क को क्रास करके ऋषिकेश जाने वाले ट्रैक पर पहुंचा और किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गया। गुलदार की भी सड़क पर ही मौत हो गई। गुलदार का अगला हिस्सा बुरी तरह कुचला हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है। वहीं, गुलदार को फॉरेस्ट की टीम मोतीचूर रेंज ले गई है।(साभार- जागरण )

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments