Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowमहिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने कराया षिवालिक नगर चैक पर बस स्टाप षैड...

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने कराया षिवालिक नगर चैक पर बस स्टाप षैड का निर्माण

हरिद्वार अप्रैल 20 (कुलभूषण)  महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी  लिमिटेड द्वारा षिवालिक नगर चैक  पर  स्थानीय जनता व क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो के सहयोग के लिए स्टील स्ट्रक्चर बस स्टाप षैड का निर्माण कराया गया जिसका लोकार्पण क्षेत्रीय विद्यायक आदेष चैहान भेल के कार्यपालक निर्देषक संजय गुलाटी सेवा सिडक्ुल एसोसिएषन के प्रमुख हिमेष कपूर व महिन्द्र एण्ड महिन्द्रा प्लांट के प्रमुख सत्यवीर ंिसह ने संयुक्त रूपसे किया

विदित हो की कुम्भ पर्व के चलते महिन्द्रा कम्पनी द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के बस स्टाप षैड का निर्माण कार्य कराया है इस मौके पर प्लांट हैड सत्यवीर सिंह ने कहा की कम्पनी द्वारा  सीएसआर फण्ड द्वारा जनहीत के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाता है जिससे की आम जनता को इन कार्यो का लाभ मिल सके इसी दिषा में कुम्भ के अवसर पर यह कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है।

कम्पनी द्वारा इस प्रकार के प्रयास भविश्य में भी निरन्तर जारी रहेगें इस मौके पर भेल कार्यपालक निर्देषक संजय गुलाटी व उपस्थित सभी लोगो ने कम्पनी द्वारा किये जा रहे जनहीत के कार्यो की प्रषंसा करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यो से समाज में विकास के कार्यो को गति मिलती है ऐसे कार्यो के लिए सभी को आगे आकर कार्य करने चााहिए इस मौके पर कम्पनी के सीएसआर प्रमुख अजय वर्मा दीपक वर्धन राजेष मक्कर जगमोहन ंिसह राकेषसती सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments