हरिद्वार 8 अप्रैल (कुलभूषण) महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड कम्पनी सिडकुल ने कुम्भ मेले में आने वाले श्रृद्वालुओ व स्थानीय जनता के लिए स्टेनलेस स्टील से बने दो बस स्टाप षैड ़ऋशिकुल व चण्डी घाट चैक पर लगवाये है जिनका लोकार्पण अपर मेलाधिकारी हरबीर ंिसह ने कर उनका लोकार्पण किया इस मौके पर अपर मेलाधिकारी ने कहा कि महिन्द्रा कम्पनी द्वारा मेंला क्षेत्र में कराये गये
इस कार्य का लाभ मेले में आने वाले श्रृद्वालुओ के साथ साथ स्थानीय जनता को भी आने वाले समय में मिलेगा महिन्द्र कम्पनी द्वारा समय समय पर जनहीत के कार्यो को सम्पन्न किया जाता रहता है इसके लिए वह बधाई के पात्र है। कम्पनी के हरिद्वार प्लांट हैड सत्यवीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कुम्भ मेले में आने वाले श्रृद्वालुओ को सुविधा प्रदान करने की दिषा में कार्य किया जाये जिससे की उन्हे परेषानी का सामना न करना पडे इसी दिषा में कार्य करते हुए यह कार्य कराया गया है निकट भविश्य में इस प्रकार के कार्य महिन्द्रा कम्पनी द्वारा जारी रहेगें।
इस मौके पर कम्पनी के सीएसआर प्रोजेक्ट प्रमुख अजय वर्मा ने मेला प्रषासन व अपन मेलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिन्द्रा कम्पनी परिवार जनहीत के क्षेत्र में हमेषा प्रषासन के साथ है तथा जनहीत में हमें जो भी जिम्मेदारी मेला प्रषासन द्वारा दी जायेगी उसे हम पूर्ण करने में अपना पूरा सहयोग करेगें इस मौके पर सिडकुल एसोसिएषन के हिमेष कपूर महिन्द्रा ग्रुप के दीपक वर्धन राजेष मक्कर ष़त्रुघन सिंह अमन राय मनोज मिश्रा सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।
Recent Comments