Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandअल्मोड़ा : महंत योगी सुंदरनाथ का कोरोना से निधन, तीन अन्य कोरोना...

अल्मोड़ा : महंत योगी सुंदरनाथ का कोरोना से निधन, तीन अन्य कोरोना पॉजिटिवों की भी मौत

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड़ में बढ़ते संक्रमण के बीच धीरे धीरे मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद अल्मोड़ा निवासी डोलीडाना के पूर्व महंत व उत्तरांचल एकेडमी विद्यालय के संचालक योगी सुंदरनाथ की मौत हो गई है।

वह यहां डोलीडाना मंदिर के पूर्व महंत तथा वर्तमान में महाराष्ट्र के एक अखाड़े के मठाधीश थे। स्कूल प्रबंधन ने उनकी कोरोना से मौत की पुष्टि की है। बेस में भर्ती तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, वहीं आज जिला अस्पताल में आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

गत दिनों महंत योगी सुंदरनाथ कुम्भ स्नान को गये थे। इसके बाद दोबारा वह हरिद्वार में महामंडलेश्वर के कोरोना से निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने भी गये थे। अल्मोड़ा में स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें बेस अस्पताल भर्ती किया गया था, जहां से वह ​तबियत ज्यादा बिगड़ने पर सुशीला तिवारी हल्द्वानी भर्ती कर दिये गये थे। उनकी दो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। दस दिन बाद अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। ज्ञात रहे कि योगी सुंदरनाथ यहां दुगालखोला स्थित उत्तरांचल एकेडमी के संचालक थे तथा नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय कूर्मांचल एकेडमी की स्थापना में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। सामाजिक व राजनैतिक गतिविधियों में भी उनकी भागीदारी रहती थी। इधर अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भी कोरोना से तीन मौतें हुई हैं। नोडल अफसर कोविड डॉ. अजय आर्य व डॉ. एचसी गड़कोटी ने इसकी पुष्टि की है। इसमें एक नगर की पांडे खोला की 56 साल की महिला है, दूसरा रानीखेत का युवक है और तीसरा मृतक जैती का एक 33 वर्षीय युवक है। इधर आज जिला अस्पताल के इमरजैंसी में आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि हल्द्वानी से एक महिला जो प्रोफसर हैं यहां शैल में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने आई थी, आक्सीजन लेवल कम होने पर उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और सुबह 7.30 बजे जिला अस्पताल उन्हें लाया गया, जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिली। अब उनको बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके बाद अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments