हरिद्वार 4 मई (कुलभूषण) हरिद्वार में कुम्भ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की निःशुल्क सेवार्थ स्थापित पी पी एम हॉस्पिटल के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर महाराज ने कुम्भ मेला सम्पन्न होने के उपरान्त लगभग एक लाख मरीजों के उपचार हेतु एक ट्रक दवाइयां रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं स्वामी भूमानन्द अस्तपाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में निःशुल्क प्रदान की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि स्वामी प्रखर महाराज के नेतृत्व में श्री प्रखर परोपकार मिशन लम्बे समय से धार्मिक गतिविधियों के साथ साथ परोपकार के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है।एक लाख मरीजों के उपचार हेतु निःशुल्क औषधि प्रदान कर संस्था ने अपने नाम को सार्थक करने का कार्य किया है।
स्वामी प्रखर महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के लिए प्रखर परोपकार मिशन ने पिछले कुंभ मेले के अनुरूप व्यापक स्तर पर तैयारियां की थी लेकिन मेले की अवधि कम हो जाने के कारण मिशन द्वारा स्थापित हॉस्पिटल एक माह ही अपनी सेवा प्रदान कर पाया जिस कारण सभी दवाइयों का उपयोग नहीं हो सका। पिछले कुम्भ में लगभग एक लाख बारह हजार मरीजों की ओपीडी कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी थी।
विगत कुम्भ में मात्र 5 हजार श्रद्धालुओं को ही दवा प्रदान की गयी। जिस कारण काफी मात्रा में दवाइयां शेष बच गई जिनको जनसेवार्थ चल रहे रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम एवं स्वामी भूमानन्द अस्पताल को सभी प्रकार के रोगों में प्रयोग की जाने वालीएक ट्रक दवाइयां नि शुल्क प्रदान की गयी हैं। ये दवाइयां रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सुपरिंटेंडेंट स्वामी दयाधीपानंद जी महाराज एवं श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज के सेवा प्रकल्पों में सहयोग देने के लिए प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीताराम बड़ोनी पवन गर्ग स्वामी सुबोधानन्द स्वामी एकाश्रयानन्द निमेश शर्मा भाजपा पार्षद के उपनेता अनिरूद्ध भाटी पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा उपस्थित रहे।
Recent Comments