Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowमदन कौशिक ने किया जनता का आभार व्यक्त

मदन कौशिक ने किया जनता का आभार व्यक्त

आभार जलूस में समर्थको ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे किया भव्य स्वागत

हरिद्वार  (कुलभूषण) हरिद्वार विद्यान सभा सीट से नव निर्वाचित विद्यायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रोड शो के माध्यम से नगर की जनता का आभार व्यक्त किया। आभार जलूस के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में समर्थको ने मदन कौशिक का स्वागत किया।
हरिद्वार सीट से पांचवी बार जीत दर्ज करने वाले मदन कौशिक के समर्थन में सडको पर उतरे उनके समर्थको ने नगर में विभिन्न क्षेत्रों में उनका फूलो की वर्षा कर व मदन कौशिक को फूलो के हार पहनाकर उनका स्वागत किया।
जलुस में बडी संख्या में शामिल मदन कौशिक समर्थक मदन कौशिक के समर्थन में नारे लगाते हुए विजयी जलूस में उत्साह के साथ नाचते हुए आगे बढ रहे थे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों को मदन कौशिक की फोटो वाले फलेक्स से सजाया गया था
ललतारौपुल पर भाजपा पार्षद अनिरूद्व भाटी व पार्षद विनीत जौली के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित विद्यायक मदन कौशिक का पुष्प वर्षा कर व फूलो के हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विभिन्न उत्साही समर्थको ने मदन कौशिक के समर्थन में नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर विकास तिवारी सुमित श्रीकुंज सचिन बेनीवाल डा विशाल गर्ग शिखर पालीवाल विजय शर्मा कमल बृजवासी अनील गुप्ता राजकुमार गुप्ता प्रतीक शर्मा सौरभ शर्मा राहुल शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा पद्वाधिकारी व समर्थको ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments