गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियां मैं देते हैं 11हजार की सहायता
(चन्दन सिंह बिष्ट)
भीमताल/ओखलकांडा, एकाएक बढ़ती ठंड से सिग्नेचर ग्लोबल संस्थान कार्यकर्ताओं ने गांव कस्बों में सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन बोरा ने 500 से अधिक गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किया। मंगलवार को ढोलीगांव ,पजैना ,मल्ला कांडा कफरौली ,सेमलकन्या ,सुनकोट भूमका ,नाई ,लोहनी धार आदि गांव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को कंबल और कपड़े वितरित किये गये । असहायों के बीच कंबल वितरण जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुध लेने की समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन बोरा ने क्षेत्र में भ्रमण कर गरीबों का दर्द समझा सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन बोरा ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है।
उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से बचने के लिए गरीबों की मदद कर सकूं । गांव और कस्बों और सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं ।उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत कई साल से सिग्नेचर ग्लोबल संस्थान की मदद से करते आ रहा हूं ।
कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम | कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। गरीबों के घर में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा। प्रशासन द्वारा अभी तक कंबल वितरण नहीं करना व ना ही अलाव की व्यवस्था को देखते हुए इस तरह आयोजन शुरू किया। जो लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है।
Recent Comments