Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandमोहित खन्ना  ने गुलाबी आंखे, हम्मा हम्मा गाकर बांधा समां, देर रात...

मोहित खन्ना  ने गुलाबी आंखे, हम्मा हम्मा गाकर बांधा समां, देर रात तक झूमते नजर आए श्रोता

‘बॉलीवुड सिंगर रेखा राज की सुरीली आवाज पर भी खूब झूमे लोग’

देहरादून, दा मलंगिया आर्ट्स के मंच पर शनिवार की शाम सजी गीत संगीत की शानदर महफिल में बॉलीबुड सिंगर मोहित खन्ना और रेखा राज ने अपनी प्रस्तुति दी। मोहित खन्ना ने मिक्स गानों से इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत कर सबको झुमाया उन्होंने पसुरी, गुलाबी आंखे, हम्मा हम्मा, खाई के पान बनारस वाला गाकर सबको नचा दिया। दा मलंगिया आर्ट्स के मेले में बॉलीवुड गायक मोहित की सुरीली आवाज पर संगीत प्रेमी जमकर झूमे। दोनों बॉलीवुड के सिंगर ने अपने गाए कई गीतों को सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक कई गीतों को गाया, जिस पर तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा मेला परिसर गूंज उठा।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भले ही ठंड में शुरू हुआ,पर बॉलीवुड सितारों के धमाल ने माहौल को गर्म कर दिया। इसके साथ ही रेखा राज ने सानू इक पल चैन न आए, नित खेर मंगा सोनिए मैं तेरी सूफी गानों से शुरुआत की और तेरा इश्क, दर्दे डिस्को जैसे गानों पर सबको नचा दिया। उन्होंने गाने गाकर जो माहौल बनाया उसका जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला और लोग झूमने को मजबूर हो गए। बॉलीवुड क्लासिकल गानों के साथ अलग अंदाज में भी गायकी का जलवा गाकर उन्होंने समां बांध दिया। दा मलंग आर्ट  प्रांगण के खचाखच भरे पंडाल में दोनों गायकों ने चार चांद लगा दिए। उनके गाने सुनने व देखने-सुनने का क्रेज इतना था कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पंडाल ‘हाउसफुल’ हो गया था।  अपनी प्रस्तुति के दौरान दर्शक झूम उठे। देर शाम तक मैदान में बड़ी संख्या में श्रोता  पांडाल में डटे रहे।  दा मलंग आर्ट शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में आयोजन किया जा रहा है।

खूब खरीद रहे पहाड़ी ज्वैलरी :

मेले में पहाड़ी स्टॉल पर पहाड़ी ज्वैलरी को खूब पसंद किया जा रहा है। यहां आर्टिफिशियल गुलोबंद, नथ सहित पहाड़ी उत्पादों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। विक्रेता पूजा तोमर ने बताया कि लोग पहाड़ी उत्पादों की ओर खूब आकर्षित हो रहे हैं।

 

तीन दिवसीय गेवाड़ कृषि महोत्सव शुरू, निकाली गई झांकियाें में लोक कला के हुये दर्शन

अल्मोड़ा (चौखुटिया), तीन दिवसीय गेवाड़ कृषि एवं सांस्कृतिक मेला शुक्रवार को विधिवत् शुभारंभ हो गया। मेले का शुभारंभ सेना बैंड की धुन के बीच क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट और डीएम वंदना ने संयुक्त रूप से किया। अगनेरी में आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं महिला समूहों और विभागों की तीन दर्जन झांकियां निकाली गईं। झांकियों के माध्यम से राज्य की लोकसंस्कृति की झलक दिखाई गई।
चौखुटिया में पहली बार हो रहे गेवाड़, कृषि व सांस्कृतिक महोत्सव में पहले दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सांस्कृतिक मंच पर शुरू हुए रंगारंग कार्यक्त्रस्मों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मेले में निकली झांकियां खिरचौरा मंदिर परिसर से करीब तीन किमी पैदल चलने के बाद आयोजन स्थल अगनेरी पहुंची। एनसीसी, एनएसएस और स्काउट के छात्र व पूर्व सैनिक भी झांकियों में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व परंपरा के वाहक हैं। विशिष्ट अतिथि डीएम वंदना ने मेले के आयोजन के लिए क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोग मेले में स्टालों के माध्यम से दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं। सांस्कृतिक मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा गायिका दीपा नगरकोटी, बिशन सिंह हरियाला, किसन महिपाल व रमेश गोस्वामी आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मंच पर पांडव नृत्य, छोलिया नृत्य, कुमाऊंनी झोड़ा, गढ़वाली गीत सहित अन्य कार्यक्त्रस्म हुए। कार्यक्त्रस्म की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट तथा संचालन भारतेंदु जोशी, योगेश पांडे, मोनिका टम्टा, मुकेश पांडे व हीरा सिंह बिष्ट ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments