हरिद्वार 15 जून (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविष्वविद्यालय में एम फार्मा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है इस बारे में जानकारी देते हुए भेशज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सतेन्द्र राजपूत ने बताया कि विभाग द्वारा पहले से ही डी फार्मा बी फार्मा के पाठयक्रम संचालित किये जा रहे है
षैक्षणीक सत्र 2021 22 के लिए फार्मेसी काउन्सिल आफ इण्डिया ने विष्वविद्यालय को एम फार्मा षुरू करने की अनुमति प्रदान की है जिससे हरिद्वार सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के छात्रों को एम फार्मा करने के लिए गुरूक्ुल कंागडी विष्वविद्यज्ञलय में अवसर उपलब्ध होगें उन्होने बताया की कोंसिल ने गुरूकुल कंागडी में चलाये जा रहे बी फार्मा पाठयक्रम की सीटो को साठ से बढाकर एक सौ कर दिया है इसके साथ ही विभाग में षोध कार्य कराये जाने कि भी अनुमति दी है इससे फार्मा एजूकेषन के क्षेत्र में छात्रो को अब ओर अधिक अवसर गुरूकुल कंागडी में उपलब्ध होगें उन्होने कहा कि विभाग में आन लाईन प्रवेष प्रक्रिया षुरू हो गयी है आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जौलाई निधारिंत है
प्रो राजपूत ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक बी फार्मा के दस बैच पास आऊट होकर इन बैचो के बच्चे देष के विभिन्न राज्यो में अपनी सेवाए दे रहे है। इस मौके पर विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिषोर षास्त्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान षिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यो के चलते विभाग में सीटो की संख्या मंे बढोतरी होना तथा एम फार्मा की स्वीकृति मिलना विष्वविद्यालय के लिए गौरव व गर्व की बात है इसके लिए विभाग के षिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र है विष्वविद्यालय के कुलसचिव डा सुनील कुमार ने भी इस उपलब्धि के लिए विभाग को षुभकामनाए देते हुए कहा कि हमारा सकल्प व उददेषय क्षेत्र व प्रदेष के बच्चो को षिक्षा के समुचित अवसर उपलब्ध करा उन्हे संस्कारित व आत्म निर्भर बनाना है
Recent Comments